केंद्र सरकार ने ई– साक्षरता के प्रसार के लिए ई– समावेश परियोजना का शुभारंभ किया-(27-DEC-2013) C.A

| Friday, December 27, 2013
केंद्र सरकार ने लोगों को ईसाक्षर बनाने के लिए ईसमावेश परियोजना की शुरुआत 24 दिसंबर 2013 को की. हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को ईसाक्षर बनाने के लिए यह परियोजना एक पहल है. केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिबल ने नई दिल्ली में कॉमन सर्विसेस सेंटर्स के जरिए ईसमावेश और ईसाक्षरता की शुभारंभ के साथ एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया.
 
इस परियोजना के तहत आईटी प्रशिक्षण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों जिसमें ग्रामीण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाएं भी होंगी, को दी जाएगी. परियोजना लोगों को ज्ञान पर आधारित गतिविधियों में हिस्सा लेने और इंटरनेट की मदद से वित्तीय, सामाजिक और सरकारी सेवाओं का उपयोग करने में  मदद करेगी. 

0 comments:

Post a Comment