फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की उपाध्यक्ष शालू जिंदल राष्ट्रीय बाल भवन की अध्यक्ष नियुक्त-(27-DEC-2013) C.A

| Friday, December 27, 2013
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (Flag Foundation of India) की उपाध्यक्ष शालू जिंदल को राष्ट्रीय बाल भवन और नेशनल बाल भवन प्रबंधक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया.  इनकी नियुक्ति की जानकारी 25 दिसंबर 2013 को दी गई. शालू जिंदल का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.
इस पद पर जिंदल की नियुक्ति संस्थान द्वारा चलाई जाने वाली सांस्कृतिक और वैज्ञानिक गतिविधियों की देखभाल करने और उसका मार्गदर्शन करने के लिए की गई.

शालू जिंदल 
शालू जिंदल एक प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
शालू जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की पत्नी हैं.
शालू जिंदल बचपन से ही भारतीय संस्कृति एवं कला के विकास को समर्पित है.
कुचीपुड़ी नृत्यांगना शालू जिंदल को सितंबर 2013 में देवदासी राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया.

राष्ट्रीय बाल भवन 
राष्ट्रीय बाल भवन में मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है. राष्ट्रीय बाल भवन 5 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां चलाता है. यह संस्था बच्चों के चहुंमुखी विकास की दिशा में काम कर रहा है. राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों की सृजनात्मक संभावनाओं को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अलग-अलग अवसरों और मंचों के जरिये निखारने का काम करती है.


0 comments:

Post a Comment