सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उर्दू भाषा का साफ्टवेयर लांच किया-(21-DEC-2013) C.A

| Saturday, December 21, 2013
दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 16 दिसंबर 2013 को उर्दू भाषा का सॉफ्टवेयर उन्नत फोंट :अक्षर: लांच किया. यह सॉफ्टवेयर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. इस सॉफ्टवेयर के संबंध में दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल के द्वारा औपचारिक रूप से घोषणा की गयी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद के साथ मिलकर उर्दू भाषा का साफ्टवेयर बनाया है. इस साफ्टवेयर के तहत उन्नत फोंट :अक्षर: विकसित किया गया है, जिसका प्रयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए इंटरनेट पर किया जा सकेगा. यह साफ्टवेयर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. इस साफ्टवेयर में तीन सेटों के अंतर्गत उन्नत उर्दू भाषा साफ्टवेयर टूल सीडी, भारत आपरेटिंग सिस्टम साल्यूशंस 5.0 का अगले संस्करण की सीडी एवं एंड्रायड आधारित आकाश टैबलेट के लिए उर्दू बाल कथाएं शामिल हैं. अभी तक उर्दू भाषा के टूल्स में अंतरराष्ट्रीय मानक नहीं था, इसलिए चैट या किसी अन्य आधुनिकी प्रौद्योगिकी का उपयोग बच्चों या व्यस्क व्यक्तियों के लिए मूल्यवान नही था. 

0 comments:

Post a Comment