भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक अटॉर्नी नंदिता बेरी को टेक्सास राज्य की सचिव नियुक्त-(23-DEC-2013) C.A

| Monday, December 23, 2013
अमेरिका में टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अटॉर्नी नंदिता बेरी को राज्य की सचिव नियुक्त किया. इनकी नियुक्ति 21 दिसंबर 2013 को की गयी.

इस नियुक्ति के साथ ही वह अमेरिका के दक्षिणी राज्य में इस पद पर पहुंचने वाली पहली भारतीय- अमेरिकी बन गईं. नंदिता बेरी को जॉन स्टीन का स्थान लेना है. नंदिता बेरी की नियुक्ति 7 जनवरी 2013 से प्रभावी होगी.
 
विदेश सचिव के कार्य 
नंदिता बेरी को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी, सीमा और मैक्सिको मामलों पर गवर्नर की जनसम्पर्क अधिकारी और मुख्य प्रोटोकोल अधिकारी के रूप में काम करना है.
 
राज्य के विदेश सचिव कार्यालय के पास आधिकारिक एवं व्यावसायिक रिकॉर्ड का संग्रह होता है. यह सरकारी नियमों और कानूनों का प्रकाशन करता है. इसके पास राज्य की मुहर होती है और यह आधिकारिक दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षरों को प्रमाणित करता है. - 

0 comments:

Post a Comment