कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला के वजन वर्गो के नियम में फीला द्वारा परिवर्त-(20-DEC-2013) C.A

| Friday, December 20, 2013
कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय संगठन फीला (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएटेड रेसलिंग स्टाइल्स, International Federation of Associated Wrestling Styles, FILA,) ने कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुष, महिला और ग्रीको रोमन शैली के वजन वर्गो के नियम में 17 दिसंबर 2013 को परिवर्तन किया. फीला के अनुसार यह नियम 1 जनवरी 2014 से लागू होने है.
इस नियम के तहत महिला फ्रीस्टाइल में दो वजन वर्ग और जोड़ दिये गए जबकि पुरुषों के फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन शैली के मुकाबलों में से एक-एक वजन वर्ग कम कर दिया गया.  परिणाम स्वरूप अब तीनों शैलियों- महिला फ्रीस्टाइल, पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन शैली, में बराबर छह छह वजन वर्ग हो गए. यह परिवर्तन ओलंपिक के अलावा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी लागू होगा.

परिवर्तन के बाद वजन वर्ग अधोलिखित हैं:
पुरुषों की फ्रीस्टाइल (सभी वजन किलोग्राम में):  57, 65, 74, 86, 97, 125.
ग्रीको रोमन शैली (सभी वजन किलोग्राम में):   59, 66, 75, 85, 98, 130.
महिला फ्रीस्टाइल(सभी वजन किलोग्राम में):   48, 53, 58, 63, 69, 75.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएटेड रेसलिंग स्टाइल्स (फीला) 
फीला (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएटेड रेसलिंग स्टाइल्स, International Federation of Associated Wrestling Styles, FILA,) कुश्ती का एक प्रशासनिक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. यह संगठन कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने और दुनिया भर से अपने 177 राष्ट्रीय महासंघों की गतिविधियों की सुविधा के लिए काम करता है. फीला स्विट्जरलैंड (Switzerland) के कॉर्सियर-सर-वेवे (Corsier-Sur-Vevey) में स्थित है.


0 comments:

Post a Comment