सिद्धार्थ बिड़ला ने भारतीय वाणिज्य एवं उधोग महासंघ (फिक्की) का अध्यक्ष चुना गया-(25-DEC-2013) C.A

| Wednesday, December 25, 2013
भारतीय वाणिज्य एवं उधोग महासंघ (फिक्की) की 86वीं सालाना आम बैठक में 21 दिसंबर 2013 को एक्सप्रो लिमिटेड के चेयरमैन सिद्धार्थ बिड़ला को अध्यक्ष पद के लिये चुना गया. सिद्धार्थ बिड़ला ने इस पद पर एचएसबीसी बैंक की भारत प्रमुख नैना लाल किदवई का स्थान लिया है.
भारत होटल्स की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सुरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हर्षवर्धन नेवतिया को उपाध्यक्ष चुना गया.

सिद्धार्थ बिड़ला से संबंधित तथ्य
कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक डिग्री (भौतिकी में आनर्स).
स्विटजरलैंड के अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (आईएमडी) से वर्ष 1980 में एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
सिद्धार्थ बिड़ला को कॉर्पोरेट प्रशासन, अधिग्रहण और विनिवेश, कंपनी कानून, कॉर्पोरेट और वित्तीय संरचना, संचालन वित्तीय प्रबंधन और औद्योगिक और व्यापार के संचालन के क्षेत्रों में एक व्यापक अनुभव है.
सिद्धार्थ बिड़ला एक्सप्रो लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन है.

भारतीय वाणिज्य एवं उधोग महासंघ (फिक्की) से संबंधित तथ्य
फिक्की की स्थापना वर्ष 1927 में महात्मा गाँधी की सलाह पर घनश्यामदास बिड़ला एवं पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा की गयी थी.फिक्की भारत में सबसे बड़ा एवं सबसे पुराना शीर्ष व्यावसायिक संगठन है.
फिक्की एक गैर सरकारी, गैर लाभ संगठन एवं भारत के व्यापार और उद्योग का स्तम्भ है.
फिक्की अपनी सदस्यता बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित निजी और सार्वजनिक दोनों, एवं कॉरपोरेट सेक्टर को प्रदान करती है.


0 comments:

Post a Comment