पूर्व फुटबॉलर, बाबुल फुकन का गुवाहाटी में निधन-(17-DEC-2013) C.A

| Tuesday, December 17, 2013
भारत के पूर्व फुटबॉलर बाबुल फुकन की एक लम्बी बीमारी के बाद 14 दिसंबर 2013 को गुवाहाटी, असम के एक अस्पताल में निधन हो गया. फुटबॉलर की उम्र 49 साल की थी. वह अपने पीछे पत्नी और एक नाबालिग बेटी को छोड गये.
बाबुल फुकन के बारे में
•    उन्होंने संतोष ट्राफी में नौ बार असम का प्रतिनिधित्व किया था.
•    बाबुल ने असम के लिए उप जूनियर, जूनियर और संतोष ट्राफी में टीमों के लिए कई मौकों पर मैच खेले. उन्होंने इंग्लैंड, जर्मनी और इटली में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
•    भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम के एक सदस्य के रूप में, बाबुल ने 1988 में गुवाहाटी और शिलांग में एक रूसी टीम के खिलाफ मैच खेला.
•    उन्होंने पूर्वोत्तर के सबसे पुराने क्लबों में से एक महाराणा क्लब, का प्रतिनिधित्व किया और 1989 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए भी खेला.
•    बाबुल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी थे
•    उनका जन्म तिनसुकिया जिले में पाटोला के निकट चकालीबोरिया गांव में हुआ था.
Who: भारत के पूर्व फुटबॉलर बाबुल फुकन
Where: गुवाहाटी
What: निधन
When: 14 दिसंबर 2013


0 comments:

Post a Comment