103 वर्षीय पार्क मेन्शन इमारत वर्ष 2013 के विरासत पुरस्कार से सम्मानित-(19-DEC-2013) C.A

| Thursday, December 19, 2013
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में संपन्न समारोह में 103 वर्षीय प्राचीन इमारत पार्क  मेन्शन को भारतीय राष्‍ट्रीय कला और सांस्‍कृतिक विरासत न्यास एवं कोलकाता नगर निगम ने औपनिवेशिक युग संरचना के  नवीकरणीय के लिए वर्ष 2013 का प्रतिष्ठित विरासत पुरस्कार दिया.

पार्क  मेन्शन इमारत को संरक्षित करने के साथ ही इसको फिर से उसी रूप में लाने के लिए वर्ष 2010 में 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि इसके ऊपर खर्च किये गए. इस बिल्डिंग का निर्माण 1910 में आवासीय एवं व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए किया गया. इसका स्वामित्व एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के करन पॉल के पास है.

वास्तुकला की कसोटी के अनुसार इस इमारत में भारतीय स्थापत्य शैली के साथ-साथ इसमें ब्रिटिश शैली की झलक देखने को मिलती है.  

पार्क  मेन्शन इमारत के गृह-मुख पर भारतीय स्थापत्य शैली की छाप है जबकि इमारत की आंतरिक सज्जा में ब्रिटिश शैली की झलक देखने को मिलती है.
   
भारतीय राष्‍ट्रीय कला और सांस्‍कृतिक विरासत
भारतीय राष्‍ट्रीय कला और सांस्‍कृतिक विरासत की स्थापना 1984 में की गयी थी, यह एक गैर-लाभकारी संगठन है.

इसका कार्य  सांस्कृतिक महत्व की इमारतो एवं विरासत को संरक्षित करना है. 

0 comments:

Post a Comment