ओकिनावा के गवर्नर ने जापान में अमेरिकी एयरबेस के स्थानांतरण को मंजूरी दी-(28-DEC-2013) C.A

| Saturday, December 28, 2013
जापान ने अपने दक्षिणी द्वीप ओकिनावा पर अमेरिकी सेना के हवाई ठिकाने के स्थानांतरण को 27 दिसंबर 2013 को मंजूरी दे दी. इस स्थानांतरण को ओकिनावा के गवर्नर हिरोकाजू नाकाईमा ने स्वीकार कर लिया है. वे द्वीप के कम घनी आबादी वाले हिस्से में नए एयरबेस तैयार करने को राजी हो गए हैं.
इस संदर्भ में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए. इससे तट पर नए एयरबेस बनाने का रास्ता साफ हो गया है. एयरबेस के स्थानांतरण की स्वीकृति, जापान के प्रधानमंत्री शीनो अबे द्वारा 2021 तक के वित्त वर्ष में द्वीप के विकास के लिए आर्थिक बजट में 300 बिलियन येन (करीब 2.9 बिलियन डॉलर) के प्रावधान के बाद दिया गया.

गवर्नर की मंजूरी 1996 में द्वीप की घनी आबादी वाले इलाके में बने फूटेनमा एयरबेस को बंद करने वाले समझौते के लिहाज से महत्वपूर्ण है. समझौते के तहत नए अमेरिकी बेस को बनाने के लिए नई जगह की खोज किया गया. जापान के साथ लंबे समय तक सुरक्षा गठबंधन के तहत ओकिनावा में अमेरिका के 26000 सैनिक तैनात हैं.


0 comments:

Post a Comment