वित्तवर्ष 2013-14 के अप्रैल-नवम्बर महीनें में अप्रत्यक्ष कर वसूली में 5 प्रतिशत की वृद्धि-(23-DEC-2013) C.A

| Monday, December 23, 2013
वित्तवर्ष 2013-14 के अप्रैल-नवम्बर महीनें में अप्रत्यक्ष कर वसूली में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वित्त मंत्रालय द्वारा यह जानकारी 22 दिसंबर 2013 को दी गई. इस अवधि के दौरान (वित्तवर्ष 2013-14 के अप्रैल-नवम्बर महीनें में) अप्रत्यक्ष कर (उत्पाद, सीमा शुल्क और सेवा कर) संग्रह 3 07568 करोड़ रपए रहा. जबकि वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान इस अवधि में 293145 करोड़ रपए की कर वसूली हुई थी.
भारत सरकार ने चालू वित्तवर्ष (2013-14) के लिए 5.5 लाख करोड़ रूपए से अधिक अप्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य रखा है.

अप्रत्यक्ष कर 
अप्रत्यक्ष कर वह कर है जो सीधे जनता से नहीं लिया जाता किंतु उसका बोझ प्रकारांतर से उसी पर पड़ता है. देश में तैयार किए गए वस्तुओं पर लगने वाला उत्पादन शुल्क, आयात या निर्यात किए जाने वाले वस्तुओं पर लगने वाले सीमा शुल्क आदि अप्रत्यक्ष कर हैं.


0 comments:

Post a Comment