हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपी गई-(17-DEC-2013) C.A

| Tuesday, December 17, 2013
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने पुरुषों की एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट 2012–14  की मेजबानी भारत को 16 दिसंबर 2013 को सौंपी. इसका आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 10 से 18 जनवरी 2014 तक किया जाना है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगीं.
एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन प्रति दो वर्ष बाद होता है. यह प्रतियोगिता हॉकी विश्व कप (पुरुषों और महिलाओं) और ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफायर के रूप में कार्य करता है.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) मैदानी हॉकी और इनडोर मैदानी हॉकी को संचालित करने वाली अंतरराष्ट्रीय निकाय है . इसकी स्थापना 1924 में हुई.  इसका मुख्यालय स्कॉटलैंड में स्थित है. एफआईएच के अध्यक्ष लियांड्रो नेग्रे हैं. हॉकी विश्वकप एफआईएच के तत्वधान में ही होता है. इसके अलावा यह महासंघ कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करता है. एफआईएच अपने सदस्य देशों के अंतर्गत बने हॉकी महासंघों को मान्यता प्रदान करता है.

विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल्स के 2015 और 2017 चरण की मेजबानी भारत को सौंपी है, जो वर्ष 2015 और वर्ष 2017 के दिसंबर माह में आयोजित किए जाने हैं.  एफआईएच ने वर्ष 2016 के जूनियर विश्व कप की मेजबानी भी भारत को दी.
Who: भारत
What: पुरुषों की एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट 2012–14 की मेजबानी
When: 16 दिसंबर 2013


0 comments:

Post a Comment