आंध्र प्रदेश का श्री शहर में पेप्सिको का सबसे बड़ा पेय संयंत्र लगेगा-(26-DEC-2013) C.A

| Thursday, December 26, 2013
पेय और स्नैक्स कम्पनी पेप्सिको इंडिया ने आंध्र प्रदेश के श्री शहर में एक पेय निर्माण इकाई बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई. यह पेय विनिर्माण संयंत्र भारत का सबसे बड़ा संयंत्र होगा. इस संयंत्र में फ्रूट जूस वाले प, कार्बोनेटेड शीतल पेय और स्पोर्ट ड्रिंक्स जैसे पेय पदार्थ बनाए जानें हैं.
1200 करोड़ रुपये के निवेश से संयंत्र की स्थापना, पेप्सिको के भारत में 2020 तक 33, 000 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना का एक हिस्सा है.
कंपनी ने अगले छह वर्षों में आंध्र प्रदेश से आम के गूदों के स्रोत बढ़ाने की योजना की भी घोषणा की.

आंध्र प्रदेश के संगारेड्डी में पेप्सिको इंडिया का पहले से ही एक पेय निर्माण संयंत्र है. सात उत्पादन लाइनों के द्वारा यह संयंत्र पेप्सिको के उत्पादों को बनाता एवं पूरे आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के हिस्सों में उसकी आपूर्ति करता है.


0 comments:

Post a Comment