राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में के श्रीकांत एवं पीवी सिंधु ने सिंगल्स खिताब जीता-(25-DEC-2013) C.A

| Wednesday, December 25, 2013
78वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप मे 23 दिसंबर 2013 को दिल्ली में आयोजित मुकाबले में किदंबी श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्स का एवं पुसरला वेंकता सिंधु ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता.
के श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्स फाइनल में आर एम वी गुरूसाईदत्त को  21-13, 22-20 से हराया. महिला सिंगल्स फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा दास को 21-11, 21-17 से हराकर खिताब जीता.

पुरूष डबल्स फाइनल में शीर्ष वरीय जोड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा एवं अक्षय देवाल्कर की जोड़ी ने मनु अत्री एवं सुमित रेड्डी को 21-19, 21-17 से हराकर खिताब जीता. महिला डबल्स फाइनल में ज्वाला गुट्टा एवं अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी ने सिकी रेड्डी और प्रदन्या को 21-17, 21-16 से हराकर खिताब जीता. मिक्स्ड डबल्स खिताब अरूण विष्णु और अपर्णा बालान की जोड़ी ने अपने नाम किया.

मिक्स्ड डबल्स फाइनल में अरूण विष्णु एवं अपर्णा बालान की जोड़ी ने तरुण कोना एवं अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी को 21-10, 21-17 से हराकर खिताब जीता.

विदित हो कि 77वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू और कश्मीर राज्य में वर्ष 2012 अक्टूबर में हुआ था. पुरूष सिंगल्स का फाइनल ख़िताब पी कश्यप ने अजय जयराम को हराकर जीता. महिला सिंगल्स का फाइनल ख़िताब सयाली गोखले ने पी वी सिंधु को हराकर जीता.  

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप से संबंधित तथ्य
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत वर्ष 1934 में हुई. वर्ष 1960 से इस चैंपियनशिप में विदेशी खिलाडियों को भी भाग लेने की अनुमति प्रदान की गयी.
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन का मुख्यालय लखनऊ में है. इसके अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता है.  
वर्ष 2013 में भारतीय बैडमिंटन लीग की शुरुआत हुई. इस लीग में कुल 6 टीमों ने भाग लिया. अंतिम मुकाबले में हैदराबाद हॉटशॉट ने अवध वारियर्स को हराकर लीग का पहला ख़िताब जीता.


0 comments:

Post a Comment