जहीर खान टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने-(26-DEC-2013) C.A

| Thursday, December 26, 2013
जहीर खान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 300वें विकेट के रूप में जैक कालिस को आउट किया. जहीर खान ने उनका विकेट भारतदक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के वान्डरर्स स्टेडियम में खेल गए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवे दिन  22 दिसंबर 2013 को लिया. इसके साथ ही जहीर तीन सौ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजोंकपिल देव (434 विकेट), अनिल कुंबले ( 619 विकेट) और हरभजन सिंह (413 विकेट), की क्लब में शामिल हो गए. वे पाकिस्तान के वसीम अकरम (414विकेट) और श्रीलंका के चमिंडा वास (355 विकेट) के बाद बाएं हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं.
जहीर खान से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
• 200 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जहीर ने 282 विकेट लिए हैं. 
टी– 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 विकेट. 
वर्ष 2011 विश्व कप में जहीन भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 
वर्ष 2011 में, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. 
वर्ष 2008 में, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए. 
अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय और टेस्ट मैचों में उनकी शुरूआत वर्ष 2000 में हुई थी. 
काउंटी क्रिकेट में उन्होंने वार्कशेस्टरशायर की तरफ से खेला है. 
जहीर खान भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं.


0 comments:

Post a Comment