पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से जनरल राहील शरीफ और रशद महमूद सम्मानित-(22-DEC-2013) C.A

| Sunday, December 22, 2013
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सेना अध्यक्ष (Chief of Army Staff) जनरल राहील शरीफ तथा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष (Chairman Joint Chiefs of Staff Committee) जनरल रशद महमूद को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाजसे 20 दिसंबर 2013 को सम्मानित किया.
मेजर शब्बीर शरीफ को पाकिस्तान सेना के सर्वोच्च सैन्य सम्मान निशान-ए-हैदर” (Nishan-e-Imtiaz) से सम्मानित किया गया. मेजर शब्बीर शरीफ सेना अध्यक्ष  जनरल राहील शरीफ के छोटे भाई हैं.

निशान-ए-इम्तियाज सम्मान (Nisan e Imtiaz)

निशान-ए-इम्तियाज सम्मान की स्थापना पाकिस्तान सरकार द्वारा वर्ष 1957 की गई थी. निशान ए पाकिस्तानपाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान पाकिस्तान सरकार द्वारा उस व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिन्होंने देश और राष्ट्र की सर्वोच्च सेवा की हो.

विदित हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ले. जनरल राहील शरीफ को सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया. इन्हीं के साथ ही लेफ़्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी का अध्यक्ष 27 नवंबर 2013 को नियुक्त किया.


0 comments:

Post a Comment