जयंतो नारायण चौधरी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त-(28-DEC-2013) C.A

| Saturday, December 28, 2013
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 26 दिसंबर 2013 को असम के डीजीपी जयंतो नारायण चौधरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख बनाया. जयंतो नारायण असम मेघालय कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का प्रभार अरविंद रंजन से लिया है.

जयंतो नारायण चौधरी एनएसजी के प्रमुख बनने वाले असम राज्य से दूसरे आईपीएस अधिकारी है.

इन्होने ख़ुफ़िया ब्यूरो में भी अपनी सेवाएँ दी है. वर्ष 2015 मई में जयंतो नारायण चौधरी की सेवानिवृत है.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड से संबंधित तथ्य
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना वर्ष 1984 में हुई.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) भारत में एक विशेष बल है, जो मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए उपयोग में लाया जाता है.
एनएसजी गृह मंत्रालय के निरीक्षण में होती है, इसका नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के महानिदेशक स्तर के अधिकारी करते है. एनएसजी के जवानों को ही ब्लैक कैट कमांडो भी कहते है.
एनएसजी का आदर्श वाक्य- सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ 

0 comments:

Post a Comment