12 वीं योजना में मछुआरों के लिए राष्‍ट्रीय कल्‍याण योजना को मंजूरी-(29-DEC-2013) C.A

| Sunday, December 29, 2013
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 12वीं योजना में मछली पालन किसानों के कल्‍याण के लिए केंद्रीय योजना राष्‍ट्रीय कल्‍याण योजनाको 26 दिसंबर, 2013 को मंजूरी दी. पशुपालन विभाग और कृषि मंत्रालय ने इस योजना को मंजूरी दी.

इस योजना के उद्देश्‍य
मछली पालन वाले गांव में पीने का पानी और शौचालय जैसे मूलभूत सूविधाएं उपलब्‍ध कराना.
मछुआरों और उनके परिवारों के रहन-सहन के तरीके को उच्‍च बनाना.
मछुआरों और उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्‍हें आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना.

भारत के मछली पालन किसानों को 12वीं योजना के दौरान मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं 
• 4600 अतिरिक्‍त मकान
हर साल 3.5 लाख मछुआरों को सेविंग-कम-रिलीफ के दायरे में लाया जाएगा
• 3 लाख मछुआरों का ग्रुप एक्सिडेंट इंश्‍यूरेंस किया जाएगा
सालाना 6400 मछुआरों को प्रशिक्षण और उनका विस्‍तार किया जाएगा.
इस योजना पर 640 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें केंद्र 320 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

इस योजना के अन्‍य लाभ 
किसानों का ग्रुप एक्सिडेंट इंश्‍यूरेंस
मछुआरों के गांव का विकास मॉडल
बचत और राहत
प्रशिक्षण और विस्‍तार


0 comments:

Post a Comment