भारत के लिए मात्र एक टेस्ट खेलने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन रेगे का निधन-(18-DEC-2013) C.A

| Wednesday, December 18, 2013
भारत के लिए मात्र एक टेस्ट खेलने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन रेगे का 16 दिसंबर 2013 को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.
मधुसूदन रेगे से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सलामी बल्लेबाज मधुसूदन रेगे ने अपना एकमात्र अंतराराष्ट्रीय टेस्ट वर्ष 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मद्रास (चेन्नई) में खेला था. यह भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला थी. 
मधुसूदन रेगे ने वर्ष 1944 से 1955 तक 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें से 22 में उन्होंने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. 
मधुसूदन रेगे ने अपने प्रथम श्रेणी मैचों में छह शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 37.26 की औसत के साथ 2348 रन बनाए. 
मधुसूदन रेगे ने अपनी ऑफ स्पिन से 33 विकेट भी हासिल किया. 
मधुसूदन रेगे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर पांच विकेट रहा. 
मधुसूदन रेगे महाराष्ट्र रणजी ट्राफी के लिए खेलते रहे.
Who: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन रेगे
What: निधन
When: 16 दिसंबर 2013


0 comments:

Post a Comment