बॉब सिम्पसन और डेबी हॉकले को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का निर्णय-(31-DEC-2013) C.A

| Tuesday, December 31, 2013
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन और न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी डेबी हॉकले को सिडनी में एक विशेष समारोह के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का निर्णय लिया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी 30 दिसंबर 2013 को दी.
हॉकले बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), एनिड बेकवेल और राचेल हेयो फ्लिंट (दोनों इंग्लैंड) के बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली चौथी महिला क्रिकेट खिलाड़ी और रिचर्ड हैडली के बाद इस सूची में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड की दूसरी क्रिकेट खिलाड़ी बनेंगी.

बॉब सिम्पसन आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की सूची में जगह बनाने वाले 72वें पुरुष और 20वें ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो, एलेन बोर्डर, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, इयान चैपल, नील हार्वे, डेनिस लिली, रे लिंडवाल, रोडनी मार्श, कीथ मिलर, बिल बो रीली, स्टीव वॉ, विक्टर ट्रम्पर, क्लेयर ग्रिमेट, फ्रेडरिक स्पूफोर्थ, एलेन डेविडसन, ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं.

डेबी हॉकले से संबंधित मुख्य तथ्य 
डेबी हॉकले न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
डेबी हॉकले का जन्म सात नवंबर 1962 को क्राइस्टचर्च में हुआ.
डेबी हॉकले ने वर्ष 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
डेबी हॉकले ने दिसंबर 2000 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा की. इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराया. 
डेबी हॉकले ने 22 वर्ष के अपने करियर के दौरान 19 टेस्ट में चार शतक और सात अर्धशतक की मदद से 1301 रन बनाए.
डेबी हॉकले ने 118 एक दिवसीय मैचों में चार शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 4064 रन बनाए.
डेबी हॉकले ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से पांच टेस्ट और 20 एकदिवसीय विकेट लिए.

बॉब सिम्पसन से संबंधित मुख्य तथ्य 
बॉब सिम्पसन का जन्म 3 फरवरी 1936 को सिडनी के मैरिकविले में हुआ.
बॉब सिम्पसन ने वर्ष 1957 से वर्ष 1978 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से 62 टेस्ट और दो एक दिवसीय मैच खेले.
बॉब सिम्पसन ने 10 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 4869 टेस्ट रन बनाए. और इस दौरान
बॉब सिम्पसन का सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन रहा जो उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 1964 में बनाया.
उन्होंने अपनी लेग स्पिन से 71 टेस्ट विकेट भी लिए.
वह 1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे.
बॉब सिम्पसन ने जनवरी 1968 को सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट से संन्यास लिया.
बॉब सिम्पसन ने दिसंबर 1977 में 41 वर्ष की उम्र में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ घरेलू और वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की.
बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया का कोच भी रहे. उनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ष 1987 का क्रिकेट विश्व कप जीता जबकि वर्ष 1996 में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची.
बॉब सिम्पसन आईसीसी मैच रैफरी और भारत के सलाहकार कोच रहे.