कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली विश्व पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने 25 दिसंबर 2015 को अर्जेंटीना की माउंट अकोनकागुआ की चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया.
अरुणिमा ने 12 दिसंबर 2015 को यह मिशन आरंभ करते हुए 25 दिसंबर 2015 को पर्वत की चोटी पर भारत का तिरंगा फ़हराया.
अरुणिमा मिशन 7 समिट के तहत अब तक दुनिया की पांच सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर पहुंच चुकी हैं और कृत्रिम पैर के सहारे ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई हैं.
एशिया से बाहर स्थित अर्जेंटीना में 6962 मीटर ऊंची पर्वत चोटी अकोनकागुआ पश्चिमी गोलार्द्ध एवं दक्षिणी गोलार्द्ध की सबसे ऊंची चोटी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में एक ट्रेन हादसे में अपना बायां पैर गंवाने के बाद अरुणिमा ने 21 मई 2013 को कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतेह किया था. उनकी इस उपलब्धि का सम्मान करते हुए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
अरुणिमा ने 12 दिसंबर 2015 को यह मिशन आरंभ करते हुए 25 दिसंबर 2015 को पर्वत की चोटी पर भारत का तिरंगा फ़हराया.
अरुणिमा मिशन 7 समिट के तहत अब तक दुनिया की पांच सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर पहुंच चुकी हैं और कृत्रिम पैर के सहारे ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई हैं.
एशिया से बाहर स्थित अर्जेंटीना में 6962 मीटर ऊंची पर्वत चोटी अकोनकागुआ पश्चिमी गोलार्द्ध एवं दक्षिणी गोलार्द्ध की सबसे ऊंची चोटी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में एक ट्रेन हादसे में अपना बायां पैर गंवाने के बाद अरुणिमा ने 21 मई 2013 को कृत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतेह किया था. उनकी इस उपलब्धि का सम्मान करते हुए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
दुनिया की 5 ऊंची चोटियों पर फतह
• एवरेस्ट (एशिया)
• किलिंमजारो (अफ्रीका)
• एल्बरूस (यूरोप)
• कोरिज्को (ऑस्ट्रेलिया)
• ओकनकागुआ (अर्जेन्टीना)
• एवरेस्ट (एशिया)
• किलिंमजारो (अफ्रीका)
• एल्बरूस (यूरोप)
• कोरिज्को (ऑस्ट्रेलिया)
• ओकनकागुआ (अर्जेन्टीना)
0 comments:
Post a Comment