अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया.
क्रिकेट फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है.
जबकि ‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला कार्यक्रम है.
विदित हो वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था.
जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है.
टीम स्वच्छ अभियान, का उद्देश्य स्वछता के प्रति जागरूकता फैलाना है.
ज्ञात हो 564 लोग अब भी खुले मैं शौच करते हैं जिससे डायरीय जैसी बीमारी होती है, जिसके कारण अकेले भारत में प्रत्येक दिन पांच वर्ष से कम उम्र के 300 बच्चों की मौत होती है.
टीम स्वच्छ अभियान, की अवधारणा यूनिसेफ वाश यूनाईटेड एलायन्स द्वारा विकसित की गई है.
शुभारम्भ समारोह के दौरान बच्चों को टीम स्वच्छ एक्शन किट प्रदान की गई जो कि एक क्रिकेट और खेल आधारित टूल किट है जिसमे वाश(वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन) सम्बन्धी सामग्री है.
कार्यक्रम के बाद सचिन ने एनजीओ 'नाइन इज माइन' के बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला और उनके सवालों के जवाब भी दिए.
0 comments:
Post a Comment