छठा मतदाता दिवस मनाया गया-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
25 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा छठा मतदाता दिवस 25 जनवरी 2016 को देश भर में मनाया गया. इस दिवस का विषय “समावेशी और गुणात्मक भागीदारी” था.
इसका उद्देश्य लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक करना था. इसके लिए नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की.
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने पुस्तक, “बिलीफ इन द बैलट” का भी विमोचन किया.
सरकारी विभागों द्वारा इस उद्देश्य हेतु उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नए पुरस्कारों की भी घोषणा की.

संकेतक
अधिकारियों के नाम
पद
अभिनव के लिए
संजय कुमार अग्रवाल
डीईओ, गया
बालमुरूगन डी
डीईओ, पूर्णिया
एसवीईईपी के लिए
लोकेश कुमार सिंह
डीईओ, पश्चिम चंपारण
अबुबकर सिद्दिकी
डीईओ, पश्चिम सिंहभूम
शिरीष मोहोड़
नोडल अधिकारी, महाराष्ट्र
शेखर चान्ने
महाराष्ट्र
मतदाता सूची प्रबंधन के लिए
अंतरा आचार्य
डीईओ, मेदनीपुर
सुरक्षा प्रबंधन के लिए
मनु महाराज
एसएसपी, गया
शरत कुमार सिन्हा
डीसीपी, दिल्ली
सव्रश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार
अजय नायक
सीईओ, बिहार
थिरू राजेश लाखोनी
सीईओ, तमिलनाडू
चन्द्र भूषण कुमार,
सीईओ, दिल्ली
सरकारी/एजेंसी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
अरविन्द कुमार चौधरी,
सचिव, ग्रामीण विकास

जीविका, बिहार
अनीश मांकड़
गुजरात शिक्षा विभाग
वसुमित्र, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल
डाक विभाग
राष्ट्रीय सीएसओ पुरस्कार
लालबाएकजुआला
लालमनछुअन
युवा मिजो एसोसिएशन
राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार
हिंदुस्तान, बिहार संस्करण

25 जनवरी आयोग का स्थापना दिवस है जिसकी स्थापना 1950 में हुई थी.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्ण होने पर, आयोग नई दिल्ली स्थित द्वारका के सेक्टर 22 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र संस्थान और निर्वाचन प्रबंधन (आईआईआईडीईएम) परिसर के निर्माण का उद्घाटन किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में ’समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ विषय के साथ एक झांकी भी प्रस्तुत करेगा.

0 comments:

Post a Comment