iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के साथ जिसने साप्ताहिक कंटेनर ट्रेन सेवा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कॉनकोर
- विदेशी मुद्रा से जुड़े आंकड़ों को साझा करने के लिए बिहार के वाणिज्यिक कर विभाग के साथ जिसने एमओयू पर हस्ताक्षर किए- डीजीएफटी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जिस अभियान की शुरूआत की -स्टासर्ट अप इंडिया
- प्रीमियर बैडमिन्ट्न लीग के ट्रम्पी मैच में अवध वॉरियर्स की साइना नेहवाल की हार के बाद जो टीम फाइनल में पहुंची- मुंबई रॉकेट्स
- वह देश जिसने परमाणु परीक्षण बंद करने के लिए रखी शांति समझौते की शर्त-उत्तर कोरिया
- अमेरिका में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी में सबसे आगे चल रहे अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में जिसके अस्थायी रूप से आने पर रोक लगाने की मांग की- मुसलमानों
- वह राज्य सरकार जिसने वापस लिया आदेश, अब दो बीवी वाले भी बन सकेंगे उर्दू शिक्षक- यूपी सरकार
- वह फिल्म जो फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी- बाजीराव मस्तानी
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस देश को इबोला मुक्त घोषित किया – लाइबेरिया
- तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल जिसका महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया – नाग
- जिस रूसी टेनिस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया - मरात साफिन
- वह राज्य जो लगातार चौथी बार कृषि कर्मण पुरस्कार का विजेता राज्य बना – मध्य प्रदेश
- भारत और जापान के बीच किया जा रहा तटरक्षक बल का संयुक्त सैन्य अभ्यास -सहयोग कैजिन’
- भारत सरकार ने जिस परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए - नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना
- लगान में 'गुरन बाबा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – राजेश विवेक
- वह देश जिसने 25 वर्ष बाद इराक स्थित बगदाद में अपना दूतावास शुरू किया –सऊदी अरब
- वह सुविधा केंद्र जिस पर रिज़र्व बैंक ने सभी बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की अनुमति प्रदान की – एटीएम
- रेल राज्य मंत्री (राज्यमंत्री) मनोज सिन्हा ने 14 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक जिसने लिखी है- प्रसिद्ध लेखक सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल
- अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन और निर्देशक गौतम घोष 15 जनवरी 2016 को सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित सेंसर बोर्ड समिति में शामिल हो गए जिसका नेतृत्व जो व्यालती कर रहे हैं- श्याम बेनेगल
- देश में पूर्वोत्तर का वह राज्य जो करीब 75 हजार हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती कर वह देश का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है- सिक्किम
- भारत और ऑस्ट्रेगलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की श्रंखला में दूसरा मैच जिस देश ने जीता- ऑस्ट्रे लिया
- वह देश जहाँ की जनता को भारत से दोस्ती पसंद नहीं है- चीन
- वह देश जो अंधकार में डूबे हिस्से की खोज के लिए 2018 में नया चंद्र अभियान भेजेगा, इसकी तैयारियां शुरू हो गई है- चीन
- वह महिला जिसको गुजरात बाल आयोग की अध्यक्ष बनाया गया- जागृति पांड्या
- फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी जिसने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान देने की घोषणा की - शेरिल सैंडबर्ग
- वह कंपनी जिसका मुनाफा 22% घटा, आय 2.6% बढ़ी- एचयूएल
- वह खेल जिसमें भारत 13 साल बाद रिंग में वापिसी करेगा- डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट
- भारत में जन्मा साउथ अफ्रीका का वह पूर्व खिलाड़ी जो फिक्सिंग के जाल में फंसा-बोदी
- वह जोड़ी जिसने सिडनी इन्टरनेशनल में भी खिताब जीता- सानिया-हिंगिस
- स्वर्ण बॉन्ड के दूसरे चरण की बिक्री जिस तारीख से आरम्भ होगी- 18 जनवरी
- केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जिस स्थान पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया – मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
- जिस राज्य ने पीने के पानी के संकट को गंभीर स्थानीय आपदा में शामिल करने का निर्णय लिया – झारखंड
- राष्ट्रपति ने हाल ही में जिस खाद्य वस्तु पर उपकर संशोधन विधेयेक-2015 को मंजूरी प्रदान की – चीनी
- जिस देश ने एच-1 बी और ए-1 वीजा की कुछ श्रेणियों के शुल्क में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की – अमेरिका
- फीफा के महासचिव जिन्हें फीफा आपात समिति द्वारा बर्खास्त किया गया - जेरोम वाल्के
- विश्वविद्यालय वर्ष 2016 के जनवरी माह में भारत में आरटीआई पर कोर्स चलाने वाला देश का पहला विश्विद्यालय बन जाएगा – मुंबई विश्वविद्यालय
- जेंडर ल्यूरी को जिस कम्पनी का सीईओ नियुक्त किया गया – सर्वे मंकी
- वर्ल्ड बैंक ने भारत में भ्रष्टाचर कम करने के लिए भारत की जिस डिजिटल सेवा को रिपोर्ट में जगह दी – आधार
- बीपी पीआईसी को भारत में विमानन कंपनियों को जेट इंधन बेचने की मंजूरी दी गई यह कम्पनी जिस देश की है – लंदन
- ओला ने जिस कम्पनी के साथ अपने ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया – एडूकार्ट्स
- वह कंपनी जिस पर धन जुटाने की अवैध योजनाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 12 जनवरी 2016 को प्रतिबंध लगा दिया-करीना इन्फोटेक
- वह राज्य जिसने हाल ही में राज्य में जादू-टोने जैसी घटनाओं से संबंधित क्रियाकलापों पर त्वरित कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन को 12 जनवरी 2016 को मंजूरी दी- झारखंड
- वह देश जिसके क्रिकेटरों ने हाल ही में मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) में खेलने हेतु एक साथ संन्यास लेने की घोषणा की- पाकिस्तान
- वह संस्थान जिसने 2015-16 का नेशनल अवार्ड ऑन ई गवर्नेस जीता – कर्मचारी भविष्य निधि संस्थान
- यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के बोर्ड ऑफ डाईरेक्टर्स द्वारा यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में चयनित व्यक्ति - एडवर्ड मोंसर एवं पुनीत रंजन
- यू एस इण्डिया बिजनेस काउंसिल की स्थापना जिस उदेश्य से 1975 में की गयी -भारत और अमेरिका के निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित करना
- जवाहरलाल नेहरु एंड द इंडियन पोलिटी इन पर्सपेक्टिव के लेखक - प्रोफेसर पीजे अलेक्जेंडर
- इंडो अमेरिकन वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती ने जिस नए डिवाइस की खोज की –ग्लैक्टोसिस्मोलोजी
- इंडोनेशिया का वह शहर जहां 14 जनवरी 2016 को हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गयी-जकार्ता
- किस टेनिस महिला जोड़ी ने 2016 में टेनिस में सबसे ज्यादा लगातार जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया - सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
- वह मंत्रालय जिसने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया- केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
- वह व्यक्ति जिसे नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ने 13 जनवरी 2016 को नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित किया- सुभाषिनी वसंत
- वह संस्था जिसने नमामि गंगे परियोजना हेतु फंड जारी करने पर 12 जनवरी 2016 को रोक लगा दी- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)
- जिस अभिनेता को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया – अमिताभ बच्चन
- हॉल ऑफ़ फेम प्राप्त जिस आउटफील्डर बेसबॉल खिलाड़ी का अमेरिका स्थित टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में निधन हो गया - मोंटे इरविन
- नहीं रहे 1971 युद्ध के हीरो जिनका जनवरी 2016 को देहांत हो गया – जनरल जे एफ आर जैकब
- वह देश जिस पर बैन के लिए विश्व देशों ने बड़े पैमाने पर वोटिंग की -उत्तर कोरिया
- आईआईटी कानपुर के सहयोग से जहाँ बनेगा साइबर सिक्यूरिटी सेंटर- बेंगलुरु
- औद्योगिक उत्पादन में तेज गिरावट से जो हुआ प्रभावित- भारतीय अर्थव्यवस्था
- वह नेटवर्क कम्पनी जो अफ्रीकी देशों में ऑरेंज को बेचेगी कारोबार- एयरटेल
- जिसने किसानों के लिए कम प्रीमियम पर फसल बीमा योजना को मंजूरी दी- केंद्र सरकार
- भारतीय सेना के सम्मान में खास शो 'रिवील्ड सियाचिन'जिसने तैयार किया- डिस्कवरी चैनल
- आमिर कहना के बाद जिसको 'अतुल्य भारत' के ब्रांड एंबेसडर बनाने की जा रही तैयारी- अमिताभ बच्चन
- जिस बैंक के मुनाफे में 34.1% की हुई बढ़ोतरी- करुर वैश्य
- जिस मैच में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की-सिडनी इंटरनेशनल
- अंडर-19 टीम के कप्तािन ईशान किशन जिस मामले में गिरफ्तार हुए - रैस ड्राइव में
- वेस्ट इंडीज का वह खिलाड़ी जिसे नहीं मिली पीएसएल में खेलने की अनुमति- होल्डर
- उमेश सांखला ने 2 स्वर्ण और एक रजत पदक और त्रिलोकराम ने जिस खेल में 3 स्वर्ण हासिल किए- पॉवर लिफ्टिंग
- 12 जनवरी 1863 को जन्मे जिस समाज सुधारक की अनुशंसा पर जमशेदजी टाटा ने भारत विज्ञान संस्थान की स्थापना की थी– स्वामी विवेकानंद
- जिस देश में हाल ही में नए संविधान निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गयी – श्रीलंका
- रक्षा मंत्रालय ने जिस नई प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की - नई रक्षा खरीद प्रक्रिया
- इल्ल्युमिना, बिल गेट्स एवं जेफ़ बेज़ोस ने रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु जिस कम्पनी की स्थापना करने की घोषणा की – ग्रेल
- जो मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गठित समिति के अध्यक्ष हैं -अरविन्द पानगड़िया
- जिस राज्य ने लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाकर 13.5% करने करने का फैसला किया - बिहार
- मंत्रिमंडल ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी आईईए-ओईएस में शमिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी ओईएस का पूर्ण नाम ये है – ओशियन एनर्जी सिस्टम
- देश का वह पहला राज्य जहाँ 100 फीसदी हुई प्राथमिक शिक्षा हासिल करने की दर-केरल
- वह प्रदेश जहाँ मुख्यमंत्री के निधन के बाद रद्द किया गया बजट सत्र- जम्मू कश्मीर
- वह सोशल साईट जिसने भारत में फ्री बेसिक्स लागू कराने के लिए खर्च किए 300 करोड़- फेसबुक
- वह खिलाड़ी जिसने 5वीं बार जीता 'बालोन डी ओर' खिताब- मेसी
- वह क्रिकेटर जिसने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ 'पर्थ' की जमीं पर रचा इतिहास, लगाई सेंचुरी- रोहित शर्मा
- ओपन बाद मिनटों में सानिया शीर्ष पर बरकरार, बोपन्ना युगल रैंकिंग में जिस स्थान पर- नौवें
- वह व्यक्ति जिसने 11 जनवरी 2016 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली- देवेन्द्र कुमार सीकरी
- वह रेलवे जोन जिसके लिए हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया उत्तर रेलवे
- वह व्यक्ति जिसे हाल ही में एयरबस ग्रुप का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया- आशीष सर्राफ
- हिमाचल प्रदेश के जिस जिले के लोक नृत्य को वर्ष 2016 के जनवरी माह में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड – कुल्लू
- वह राज्य जहाँ लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य करने वाला देश का पहला राज्य बन गया –तेलंगाना
- क्लोन तकनीक से भैंस पैदा करने वाला भारत का दूसरा केंद्र बन गया –सीआईआरबी
- लैंगिक शिक्षा के लिए तेलंगाना ने निम्न से जिस पुस्तक को स्नातक के लिए अनिवार्य किया- टूवार्डस अ वर्ल्ड्स ऑफ़ इक्वल्स
- वह प्रदेश जहाँ बॉर्डर पर अलर्ट के बाद अब सेना का ऑपरेशन सर्द हवा आरम्भ-राजस्थान
- पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट: 2016 के अनुसार वह अर्थव्यवस्था जो चीन से तेज होगी रफ्तार में- भारतीय
- वह अधिनियम , 2016 जिसे राष्ट्रपति ने लागू किया - शत्रु संपत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) अध्यादेश
- भारतीय युद्धपोत के लिए जहाँ बनेगा स्टीषल - भिलाई में
- केंद्र सरकार द्वारा जब लागू किया जाएगा बीएस– VI के मानक- 2020
- वह देश जिसने ने उग्रवादी समूहों में अमेरिकियों की भर्ती को रोकने के लिए उपाए शुरु किए- अमेरिका
- हरियाणा राज्य में जनपद फतेहाबाद की जिस ग्राम पंचायत के लोगों ने 10 जनवरी 2016 को 21 साल की बेटी को सरपंच चुना- सालमखेड़ा
- ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच खेली जाने वाली पांच वन डे सीरिज का पहला मैच जिस देश ने जीता- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिकी कांग्रेस के कारण जिस देश को अमेरिका नहीं देगा एफ-16 विमान-पाकिस्तान
- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में जिस पार्टी ने किया शानदार प्रदर्शन- कोंग्रेस
- वह कम्पनी जो करेगी साइट्रिक्स सिस्टम्स की दो श्रृंखला का अधिग्रहण- पर्सिस्टेंट सिस्टम्स
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जिसने 30 पायलट प्रोजेक्ट शुरु कर दिए - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
- वह बैंक जिसका मुनाफा 38.5% घटा एनपीए में बढ़ोतरी- फेडरल बैंक
- विश्व की पहली महिला फार्मूला वन रेस में चालक जिनका निधन हो गया - मारिया टेरेसा डी फिलिप्स
- जिस देश को यूनिसेफ के कार्यकारी बोर्ड का सदस्य चुना गया – नेपाल
- वर्ष 2015 के हरिकृष्णा देवासरे बालसाहित्य सम्मान के विजेता - बालकृष्ण गर्ग
- 'अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव-2016' का उद्घाटन जिस राज्य में किया गया – गुजरात
- आईसीसी द्वारा जिस कम्पनी को इवेंट पार्टनर बनाने की घोषणा - मनीग्राम इंटरनेश्नल
- वह स्थान जहाँ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 जनवरी 2016 को निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 88वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया- रांची
- वह राज्य जहाँ हाल ही में राज्यपाल शासन लागू हुआ- जम्मू-कश्मीर
- वह अभिनेता जिसे 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फ़िल्म) का अवार्ड मिला- लियोनार्डो डी कैप्रियो
- जिस मंत्रालय ने 11वें विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न देशों के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये - विदेश मंत्रालय
- जिन्हें बुर्किना फासो का प्रधानमंत्री घोषित किया गया - पॉल काबा थियेबा
- जिस खिलाड़ी ने लगातार तीसरी बार चेन्नई ओपन ख़िताब जीता - स्टाननिस्लापस वावरिंका
- उपन्यास “17 रानाडे रोड” के लेखक जिनका जनवरी 2016 को निधन हो गया -रवींद्र कालिया
- जिस टेनिस जोड़ी ने डब्ल्यूटीए ब्रिसबन टेनिस ट्रॉफी जीती - सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस
- वह देश जो आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है- वेस्टइंडीज
- न्यूजीलैंड का वह खिलाड़ी जिसने 14 गेंदों में 50 रन बना कर टी-20 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया - मुनरो
- चेन्नई ओपन चैंपियन, के वह खिलाडी जिसने लगायी खिताबी हैट्रिक- वावरिंका
- तमिलनाडू के जिस खेल के लिए अनुमति देने वाली केंद्र की अधिसूचना को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी- जल्लीकट्टू
- जिस देश की राजकुमारी पर भ्रष्टाचार के मामले में केस किया गया- स्पेन
- वह अभिनेता जो अतुल्य भारत' के बाद 'रोड सेफ्टी' कैंपेन से भी हटाए गए- आमिर खान
- अब रूस में नहीं भारत के जिस कारखाने में तैयार होगी भारतीय युद्धपोत के लिए स्टील- भिलाई
- लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कालेज की छात्रा कल्याणी श्रीवास्तव का चयन जिस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ- सोलर ऊर्जा से चलित देशी ऐसी मॉडल प्रस्तुत करने के लिए
0 comments:
Post a Comment