दुनिया के 50 सबसे अमीरों में बिल गेट्स शीर्ष पर: वेल्थ एक्स रिपोर्ट-(29-JAN-2016) C.A

| Friday, January 29, 2016
वैश्विक पूंजी आकलन संस्था वेल्थ एक्स द्वारा जनवरी 2016 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में बिल गेट्स शीर्ष पर हैं. वेल्थ एक्स ने यह रिपोर्ट बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार किया.
वेल्थ एक्स के उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में भारत के मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज), अजीम प्रेमजी (विप्रो) एवं सन फार्मा के दिलीप सांघवी शामिल हैं.

वेल्थ एक्स एवं बिजनेस इनसाइडर द्वारा तैयार की गयी धनी लोगों की इस नयी वेल्थ एक्स सूची में मुकेश अंबानी को 24.8 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ 27वें स्थान पर रखा गया है.  अजीम प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर के साथ 43वें पर है. वहीं, दिलीप सांघवी 16.4 अरब डॉलर के साथ इस सूची में 44वें स्थान पर हैं. वेल्थ एक्स रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 50 सबसे अमीर लोगों के पास कुल 1,450 अरब डॉलर की संपत्ति है, जो आस्ट्रेलिया के कुल सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है. इस सूची में शीर्ष पर बिल गेटस हैं, जिनके पास 87.4 अरब डॉलर की संपत्ति है. उनके बाद 66.8 अरब डॉलर के साथ स्पेन के व्यवसायी अमान्सियो आर्टेगा गाओना का स्थान है. इसमें 60.7 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं.

विदित हो कि वेल्थ एक्स की इस सूची में आमेजन के जेफ्री बेजोस 56.6 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ चौथे और 47.4 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी कारोबारी डेविड कोच विश्व से पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. सूची में शामिल 29 अरबपति अमेरिका के हैं, जबकि चीन के चार और भारत के तीन अरबपतियों ने इसमें अपनी जगह बनाई है. फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, जिनके पास 42.8 अरब डॉलर की संपत्ति है.

0 comments:

Post a Comment