पी वी सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स ख़िताब जीता-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने 24 जनवरी 2016 को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता. 

यह उनके करियर का पांचवां ग्रां प्री खिताब है, जबकि उन्होंने दूसरी बार मलेशिया मास्टर्स टाइटल जीता. तीसरी रैंकग वाली सिंधु ने फाइनल में स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमौर को 21-15, 21-9 से हराया.

मलेशिया मास्टर्स ख़िताब 2016
•    सिंधु-गिलमौर के बीच इससे पहले सिर्फ एक मुकाबला हुआ था. वर्ष 2013  में फ्रेंच ओपन के उस मुकाबले में गिलमौर की जीत हुई थी. अब दोनों के बीच जीत-हार का आंकड़ा 1-1 हो गया.
•    सिंधु ने इससे पहले 2013  में मलेशिया मास्टर्स जीता था.
•    सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युन को हराया.

पी वी सिंधु

•    सिन्धु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हुआ उनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है.
•    उनके पिता पी.वी. रमण वालीबाल खेल में उल्लेखनीय योगदान हेतु वर्ष-2000 में भारत सरकार का प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
•    सिंधु ने 2001 के ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन बने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन को अपना करियर चुना.
•    सिंधु कोलंबो में आयोजित 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही हैं.
•    1 दिसम्बर 2013 को कनाडा की मिशेल ली को हराकर मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का महिला सिंगल्स खिताब जीता.
•    पी. वी. सिंधु ने 2013 दिसम्बर में भारत की 78वीं सीनियर नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला सिंगल खिताब जीता.

0 comments:

Post a Comment