एमएसडीई, डॉट ने दूरसंचार क्षेत्र में कौशल विकास हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) एवं दूरसंचार विभाग (डॉट) ने 22 जनवरी 2016  को दूरसंचार क्षेत्र में कौशल विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.

समझौता ज्ञापन पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एवं के सचिवों द्वारा हस्ताक्षर किए गए. 

समझौता ज्ञापन की विशेषताएं

•    एमएसडीई और दूरसंचार विभाग द्वारा कौशल विकास की दिशा में ठोस संयुक्त प्रयास करने के लिए आपसी सहमति व्यक्त की गयी. इसके तहत राष्ट्रीय पारिस्थितिकी तंत्र के तहत वित्तीय सहायता की लामबंदी की सुविधा से कौशल विकास की दिशा में प्रयास किया जायेगा.
•    वे पीएसयू कम्पनियों को अपने फण्ड का 20 प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों के लिए खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.
•    दोनों मंत्रालय कौशल विकास के लिए पुराने टेलीफोन एक्सचेंज का उपयोग कर सकती हैं और आवश्यकता के आधार पर उसे उन्नत करने के लिए करने के लिए समन्वित प्रयास करेंगे.
•    नीति अनुसंधान और अभिनव प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय संस्थान अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार करके कौशल विकास को बढ़ावा देंगे.

भारत में दूरसंचार क्षेत्र

भारतीय दूरसंचार क्षेत्र तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है जिसमें उच्च विद्यालय स्तर से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का योगदान शामिल है. साथ ही इसमें दूरसंचार क्षेत्र एवं सूचना प्रोद्योगकी क्षेत्र के विभिन्न लोग शामिल हैं.

वर्ष 2013 में भारतीय दूरसंचार ने कुल सकल घरेलू उत्पाद में 3 प्रतिशत का योगदान दिया.

0 comments:

Post a Comment