संशोधित टफ्स स्कीम की अधिसूचना जारी-(16-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 16, 2016
केंद्र सरकार ने 14 जनवरी 2016 को संशोधित टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम (ए-टफ्स) की अधिसूचना जारी कर दी. इस स्कीम में सरकार टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए पूंजीगत सब्सिडी देगी.
सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और आयात के विकल्प इस्तेमाल करने को बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम लागू की. नई स्कीम पिछली संशोधित व पुनर्गठित स्कीम (आरआरटफ्स) के स्थान पर शुरू की गई है. निश्चित अवधि वाली नई स्कीम में सिर्फ वे ही टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट आएंगे, जिन्हें वित्तीय संस्थानों द्वारा कर्ज दिया गया है. इस तरह यह स्कीम क्रेडिट से जुड़ी हुई है.

विदित हो कि इस अधिसूचना में पिछली टफ स्कीम के तहत प्रतिबद्धित 3000 करोड़ रुपये की बकाया राशि के बारे में कुछ नहीं कहा गया. यह राशि सब्सिडी के रूप में पिछली स्कीम के तहत देय है. पिछली स्कीम के तहत टेक्सटाइल उद्योग की तमाम कंपनियों ने आधुनिकीकरण किया था.

0 comments:

Post a Comment