सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने सिडनी में खिताब जीता-(17-JAN-2016) C.A

| Sunday, January 17, 2016
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए 15 जनवरी 2016 को डब्ल्यूटीए एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. यह इस सत्र में लगातार दूसरा खिताब 30 जीत दर्ज करने का नया रिकॉर्ड भी बनाया.

सानिया और मार्टिना को हालांकि कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मालडेनोविच पर 1-6, 7-5,10-5 से जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
एक घंटे 13 मिनट तक चले मैच के शुरू में तो शीर्ष वरीयता टीम की स्थिति काफी खराब रही.
  • 1-6, 1-4 से पीछे चल रही विश्व की नंबर एक टीम ने शानदार वापसी करके स्कोर 5-5 से बराबरी पर कर लिया.
  • विंबलडन और यूएस ओपन चैंपियन टीम ने निर्णायक सुपर टाईब्रेकर में 8-3 से बढ़त बनायी.
  • भारतीय स्टार सानिया और स्विटजरलैंड की हिंगिस का यह एक साथ में 11वां खिताब है.
  • उन्होंने 2015 में नौ खिताब जीते थे जिनमें दो ग्रैंडस्लैम और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फिनाले भी शामिल है.
  • नई रैंकिंग में हिंगिस भी सानिया के साथ डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में संयुक्त पहले स्थान पर पहुंच गयी.
  • वह 2000 के बाद पहली बार शीर्ष पर काबिज हुई.
  • हिंगिस को 16 साल बाद नंबर एक बनने का मौका मिला.
  • सानिया और हिंगिस ने पिछले सप्ताह ब्रिस्बेन इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतकर 2016 की भी शानदार शुरुआत की थी.
  • 0 comments:

    Post a Comment