अभिनेत्री रेखा तीसरे 'यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार' से सम्मानित-(28-JAN-2016) C.A

| Thursday, January 28, 2016
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को 25 जनवरी 2016 को तीसरे यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने रेखा को उनकी प्रतिभा और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
रेखा के बारे में


• रेखा का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में भानु रेखा गणेशन के रूप में  के रूप में 10 अक्टूबर 1954 को हुआ.
• उन्होंने वर्ष 1966 में तेलुगू फिल्म रंगूला रत्नम में एक बाल कलाकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की.
• एक अभिनेत्री के रूप में उन्होंने अपने करीयर की शुरुआत वर्ष 1970 में फिल्म सावन भादों से की.
• उन्हें तीन फिल्मफेयर पुरस्कार, दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए और एक सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए क्रमशः फिल्म  खूबसूरत, खून भरी माँग और खिलाड़ियों का खिलाड़ी  के लिए प्रदान किया गया.
• उन्हें ‘उमराव जान’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेस्म्मंजित किया गया.
• वर्ष 2010 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार के बारे में
 
• यह पुरस्कार निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की याद में टी सुब्बारामी रेड्डी की टीएसआर फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया था.
• प्रतिवर्ष इस पुरस्कार के अंतर्गत एक स्वर्ण पदक और 10 लाख रुपये का नकद प्रदान किए जाते हैं.
• इससे पूर्व यह पुरस्कार लता मंगेशकर और अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी प्रदान किया जा चुका है.

0 comments:

Post a Comment