डेविड वॉर्नर ने एलन बॉर्डर मैडल और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता-(29-JAN-2016) C.A

| Friday, January 29, 2016
आस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर 27 जनवरी 2016 को शानदार प्रदर्शन के लिए ऐलन बॉर्डर अवार्ड के लिए चुने गए. वार्नर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया.
  • वार्नर को पहली बार ऐलन बॉर्डर मेडल के लिए चुना गया.
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वार्नर को इस सत्र में टेस्ट और वनडे में उनके प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वोच्च पुरस्कार के लिये चुना गया.
  • आतिशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वहीं सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी का अवार्ड हासिल किया.
वॉर्नर को मिले कितने वोट....
  • वार्नर ने स्टीव स्मिथ को पछाड़कर यह अवार्ड हासिल किया.
  • वॉर्नर को 240 वोट मिले जबकि स्मिथ को 219 और तीसरे नंबर पर मौजूद मिशेल स्टार्क को 183 वोट मिले.
  • जो स्मिथ से 21 और मिशेल स्टार्क से 57 मत ज्यादा हैं.
  • वार्नर को 30 मत मिले, जबकि स्मिथ को 24 मत मिले.
  • वोटिंग समय में वॉर्नर ने 60.63 के औसत से 13 टेस्टों में 1334 रन बनाए.
  • उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक बनाए.
  • मिशेल स्टार्क 18 वोट के साथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के लिए तीसरे स्थान पर रहे.
  • एडम वोजेस को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी चुना गया.
  • वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में अपनी टीम की जीत के नायक रहे और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.
  • उन्होंने श्रृंखला के दौरान ब्रिस्बेन और पर्थ में दो बार दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया.
क्या है प्रक्रिया विजेता चुनने की-
  • एलन बोर्डर पदक के लिये साथी खिलाड़ी, मीडियाकर्मी और अंपायर मतदान करते हैं.
  • वार्नर से पहले रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैकग्रा, स्टीव वा, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क और स्मिथ इसे हासिल कर चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment