करेंट अफेयर्स सारांश: 28 जनवरी 2016

| Friday, January 29, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.प्रथम एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबाल बॉल टीम के कप्तान जिनका 25 जनवरी 2016 को पंजाब के कपूरथला में 86 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया- रणबीर चोपड़ा
  • उस पुरस्कार का नाम जिसे 27 जनवरी 2016 को रक्षा मंत्री ने आयुध कारखानों और नौ रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2012-13 तथा 2013-14 के लिए प्रदान किया- रक्षा मंत्री पुरस्कार
  • वर्ष 2016  के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमन राइट अवार्ड (8वें एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड) के लिए चयनित भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता  हेनरी तीफाग्ने द्वारा स्थापित मानवाधिकार समूह का नाम - पीपल्स वाच
  • 27 जनवरी 2016 को एलेन बॉर्डर मेडल 2016 के विजेता ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन डेविड वार्नर ने जिसे पराजित कर यह मेडल जीता - स्टीव स्मिथ
  • डब्लूडब्लूएफ भारत ने 27 जनवरी 2016 को बर्फीले तेंदुए की नई प्रजाति की खोज भारत के जिस हिस्से में की है - उत्तरी सिक्किम पठार
  • उस बम का नाम जिसका परीक्षण उत्तर कोरिया ने जनवरी 2016 में किया- हाइड्रोजन बम
  • दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 28 जनवरी 2016 को सेमीफाइनल में जिसे हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सातवीं बार जगह बनायीं- एग्निस्ज्का रदवांस्का
  • उन राज्यों के नाम जहाँ मंत्रिमंडल ने 17 नई इंडिया रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी प्रदान की है -जम्मू कश्मीार और माओवाद प्रभावित राज्य
  • नई दिल्लीं के डॉ कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग निशानेबाजी चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली वह खिलाड़ी जो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने वाली नौंवीं भारतीय निशानेबाज बनीं - हिना सिद्धू
  • वह देश जिसे पछाड़कर वर्ष 2015 में भारत ने चावल निर्यात के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया- थाईलैंड
  • उस बम विस्फोीट का नाम जिसका एकमात्र दोषी इंद्रजीत सिंह रेयात को दो दशक की कैद के बाद 28 जनवरी 2016 को कनाडा की जेल से रिहा किया गया-1985 में एयर इंडिया कनिष्कद बम विस्फोट
  • फ्रेंच गुयाना में एरियन 5 व्हीकल से 27 जनवरी 2016 को जिस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया- इंटेसलैट 29 ई
  • उस खिलाड़ी का नाम जिसने वर्ष 2008  के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर प्लेटफार्म तैराकी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता तथा उसने 28 जनवरी 2016 को अपने कॅरियर को विराम देने के लिए संन्यास लेने की घोषणा की - मैथ्यू मित्चम
  • वर्षीय इशिका साह ने 26 जनवरी 2016 को मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 वें सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जिसे हराकर जीता- आयुषी सेठ
  • उत्तर प्रदेश कैडर की वह आईपीएस अधिकारी जो अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने वाली प्रथम सिविल सेवक बनीं- अपर्णा कुमार
  • सरकार ने 5 राज्यों की राजधानी सहित जितने शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की- 20     
  • जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ सौर ऊर्जा घोटाला में एफआईआर के आदेश किए- केरल
  • जिस अवकाश प्राप्त न्यायाधीश को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया-संजय मिश्र
  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक दुनिया में कम भ्रष्टाचार जिस देश में है- डेनमार्क
  • दुनिया के 50 सबसे अमीरों की सूची में जो उद्योगपति सबसे टॉप पर है- बिल गेट्स
  • टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र समूह में मैनेजिंग एडिटर के रूप में कार्यरत वह व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया- अरिंदम सेन गुप्ता
  • वह देश जो वर्ष 2015 के आंकड़ों के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बना- भारत
  • वह संस्थान जिसे केंद्र सरकार ने जनवरी 2016 में विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की- केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस)
  • वह भारतीय जो वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड से सम्मानित किया गया - हेनरी तीफाग्ने
  • टेनिस में भ्रष्टाचार रोकने के लिए स्वतंत्र समीक्षा पैनल के अध्यक्ष - एडम लुईस
  • चेन्नुपति जगदीश, जे चंद्रा और सजीव कोशी को जिस सम्मान से सम्मानित किया गया- मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया
  • पहली भारत-अरब लीग सहयोग मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन जहाँ हुआ–मनामा, बहरीन
  • तैराकी से संन्यास लेने वाले मैथ्यू मित्चम का सम्बन्ध जिस देश से है– आस्ट्रेलिया
  • ब्रिटेन की जिस महिला खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रच दिया- जोहाना कोंता
  • जिस मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी ने युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बाइक बनाने की घोषणा की– बजाज
  • एफआईएच ने जिस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द इयर (पुरुष वर्ग) में चुना- रोबर्ट वेन दर
  • एफआईएच ने जिस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द इयर (महिला वर्ग) में चुना- लिडेविज़ वैल्टन
  • वह पाकिस्तानी क्रिकेटर जिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की- इमरान फरहत
  • अमेरिका की केबीएसीई टेक्नोलॉजीज ने जिस कंपनी का अधिग्रहण किया- कॉग्निजेंट

0 comments:

Post a Comment