करेंट अफेयर्स सारांश: 25 जनवरी 2016

| Wednesday, January 27, 2016

iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    24 जनवरी 2016 को पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति का नाम -मार्सेलो रेबोले डिसूजा 

•    मार्सेलो रेबोले डिसूजा से पूर्व पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद पर आसीन नेता - अनिबल कवाको सिल्वा 

•    वह राष्ट्र जिसके साथ भारत ने शहरी विकास, शहरी परिवहन और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए कुल 16 साझौतों पर हस्ताक्षर किये –फ्रांस 

•    वह इकाई जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 25 जनवरी 2016 को गुड़गांव में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान में उद्घाटन किया- अंतरिम सचिवालय  

•    वह व्यक्ति जिसने 24 जनवरी 2016 को एलपीजी सिलेण्डरों की बुकिंग के समय ही उसके ऑनलाइन भुगतान की सुविधा की शुरूआत की - पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

•    उपभोक्ताओं की वह संख्या जिन्हें एलपीजी सिलेण्डरों की बुकिंग के समय ही उसके ऑनलाइन भुगतान सुविधा के साथ साथ सरकार द्वारा 2018 तक कुल नये एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जायेगा -दस करोड़

•    वह दिवस जिसे पूरे भारत वर्ष में 'समावेशी और गुणात्मक भागीदारी' विषय के साथ 25 जनवरी 2016 को मनाया गया- छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जनवरी 2016 को जिस राज्य में राष्ट्रेपति शासन लगाने की सिफारिश की है -अरुणाचल प्रदेश 

•    भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 जनवरी 2016 को जिस टीम को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता-पाकिस्तान टीम

•    नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी 2016 को जिस राज्य में स्थित पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे बड़ा एवं ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया -झारखण्ड  

•    रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी 2016 को झारखण्ड में स्थित जिस शहर के पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे बड़ा एवं ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया –रांची  

•    रेलवे स्टेशनों की वह संख्या जहां रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार रेलवे एक साल के अन्दर फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराएगी-100 

•    1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित ‘निंदात्मक टिप्पणी के कारण बांग्लादेश की वह पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की नेता जिनके खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया है- बेगम खालिदा जिया

•    बांग्लादेश की दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित निंदात्मक टिप्पणी के कारण बेगम खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया है- बांग्लादेश की दंड संहिता की धारा 123 (ए) के 

•    वह रिपोर्ट जिसमें मूडीज ने यह कहा है कि वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बढ़ रहा है-हर्ड फ्राम द मार्केट - इंडियन नाट इम्यून टू एक्सटर्नल रिस्क

•    24 जनवरी 2016 को मध्य प्रदेश के अभय प्रशाल स्टेडियम  इंदौर में 11 इवन  खेल 2015 आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट फाइनल में पुरुष वर्ग का खिताब विजेता -जापान के इजुमो ताकितो

•    भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने जिसे हराकर 24 जनवरी 2016 को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब जीता-स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमौर

•    चंडीगढ़ में आयोजित भारत-फ़्रांस बिज़नेस सम्मेलन में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये - 16

•    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में इन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया - रोहित शर्मा

0 comments:

Post a Comment