रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
रॉनी ओ सुलिवन ने 17 जनवरी 2016 को छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता. लंदन स्थित अलेक्सांद्रा प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया.  

ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं.
रॉनी ओ सुलिवन

•    रोनाल्ड अंटोनियो ओ सुलिवन एक ब्रिटिश स्नूकर खिलाड़ी हैं.
•    वे आधुनिक काल के सबसे सफल स्नूकर खिलाड़ी हैं.
•    उन्हें खेल के प्रति उनके लगाव एवं बार बार रिटायरमेंट की धमकी देने के लिए भी जाना जाता है.
•    उन्होंने 10 वर्ष की आयु में पहला रिकॉर्ड बनाया था.
•    उनका मैक्सिमम ब्रेक 15 वर्ष की आयु में आया.
•    उन्होंने वर्ष 1992 से पेशेवर खेल खेलना आरंभ किया. उन्हें रॉकेट उपनाम से भी जाना जाता है.
•    उन्होंने वर्ष 1993 में यूके चैंपियनशिप जीतकर 17 वर्ष की आयु में अपने करियर का पहला ख़िताब हासिल किया. वे यह ख़िताब जीतने वाले सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं.
•    उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है.
स्नूकर मास्टर्स

•    यह एक पेशेवर स्नूकर टूर्नामेंट है.
•    यह वर्ष 1975 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है.
•    विश्व चैंपियनशिप के बाद यह सबसे लम्बा चलने वाला टूर्नामेंट है.
•    यह ट्रिपल क्राउन कार्यक्रम है जो कि अपने सर्किट का बेहद खास टूर्नामेंट है.
•    रॉनी ओ सुलिवन एवं स्टीफन हेन्द्री के पास सर्वाधिक, छह, ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड है.

0 comments:

Post a Comment