ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का अंतिम मैच 23 जनवरी 2016 को सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती. 

अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 331 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारतीय टीम ने चार विकेट पर बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेट के इतिहास में उनके घरेलू मैदान पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 300 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया गया.

300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट पर 362 जबकि 30 अक्टूबर 2013 में नागपुर में चार विकेट पर 351 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.
श्रृंखला रिपोर्ट

पहला मैच : 12 जनवरी 2016 को डब्ल्यू ए सी ए ग्राउंड, पर्थ में खेले गये इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता. स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

दूसरा मैच : ब्रिसबन स्थित गाबा में 15 जनवरी 2016 को खेले गये मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता. भारत के रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच घोषित किये गये.

तीसरा मैच : यह मैच 17 जनवरी 2016 को मेलबर्न में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

चौथा मैच : ऑस्ट्रेलिया के केनबेरा स्थित मनुका ओवल में 20 जनवरी 2016 को खेले गये इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 25 रनों से जीता. ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

पांचवां मैच : सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 23 जनवरी 2016 को खेले गये इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के मनीष पांडे को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

मैन ऑफ़ द सीरीज़ : भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा को उनके द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रनों के कारण मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

0 comments:

Post a Comment