करेंट अफेयर्स सारांश: 26 जनवरी 2016

| Wednesday, January 27, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.   
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन अधिनियम, 2015 जब से प्रभाव में आया- 26 जनवरी 2016
  • वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस, जो विश्व सीमा शुल्क संगठन के गठन की स्मृति में प्रति वर्ष 26 जनवरी को आयोजित किया जाता है- डिजिटल सीमा शुल्क: प्रगतिशील एंगेजमेंट
  • वह सैनिक जो 26 जनवरी 2016 को देश के सर्वोच्च शांति वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया- लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश में जिस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356  के तहत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 25 जनवरी 2016 को संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सौर एलायंस (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय का जहाँ उद्घाटन किया - गुड़गांव
  • वह प्रसिद्ध मलयाली कॉमेडी अभिनेत्री जिसका हैदराबाद में 25 जनवरी 2016 को निधन हो गया - कल्पना रंजनी
  • 11 दिन की बारगढ़ की धनु यात्रा जो 25 जनवरी 2016 को संपन्न हुई जिसकी मौत की याद दिलाता है- राजा कंस
  • केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2016 को जिसके लिए सहज योजना का शुभारंभ किया-एलपीजी सिलेंडरों की ऑनलाइन बुकिंग
  • 25 जनवरी 2016 को देश भर में मनाया छठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का जो विषय है- समावेशी और गुणात्मक भागीदारी
  • जिस दिन भारत में 9 वां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया -24 जनवरी
  • भारत ने 24 जनवरी 2016 को जिसको हरा कर कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दृष्टिहीनों के लिए पहली बार टी -20 एशिया कप क्रिकेट जीता- पाकिस्तान (44 रन से)
  • भारत का वह बैड मिन्टन खिलाडी जिसने 24 जनवरी 2016 मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन खिताब जीता - पीवी सिंधू
  • • जिसने पुर्तगाल के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता- मार्सेलो रिबेलो डी सूज़ा
  • भारत और फ्रांस के बीच 24 जनवरी 2016 को चंडीगढ़ में आयोजित भारत-फ्रांस व्यापार शिखर बैठक में हस्ताक्षर किए गए समझौतों की संख्या - 16
  • महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित 19 वें राष्ट्रीय ई-शासन सम्मेलन का शीर्षक –ट्रांसफोर्मिंग इंडिया
  • वह संगठन जिसने 22 जनवरी 2016 को ई-शासन श्रेणी में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड 2015-16 में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग के लिए गोल्ड अवार्ड जीता - ईपीएफओ, (रोजगार भविष्य निधि संगठन)
  • वह संगठन जिसने 22 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड 2015-16 में गैर-सरकारी संस्थाओं श्रेणी के विकास के लिए आईसीटी के उपयोग हेतु  गोल्ड अवार्ड जीता - वेस्टर्न यूनियन, मुंबई

0 comments:

Post a Comment