कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 32% बढ़कर 945 करोड़-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
कोटक महिंद्रा बैंक के जारी आंकड़ों के अनुसार 18 जनवरी 2016 को बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2015 क्वॉर्टर में 32 पर्सेंट बढ़कर 945 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2014 की इसी तिमाही में यह 717 करोड़ रुपये था.
  • बड़ी, छोटी कंपनियों और रिटेल लोन ग्रोथ के चलते बैंक के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है.
  • एकल आधार पर बैंक की आय 37 फीसदी बढ़कर 634.72 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 464.52 करोड़ रुपये थी.
  • तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,370 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,578.77 करोड़ रुपये थी.
  • कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ समय पूर्व आईएनजी वैश्य बैंक को खरीदा है.
  • वह आईएनजी वैश्य बैंक के बैड लोन के लिए लगातार प्रोविजनिंग बढ़ा रहा है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा उम्मीद 815 करोड़ के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट से अधिक रहा है.
  • बैंक को दिसंबर क्वॉर्टर में 261 करोड़ की प्रोविजनिंग करनी पड़ी.
  • साल भर पहले की दिसंबर तिमाही में उसने बैड लोन के लिए 42 करोड़ रुपये दिए.
  • क का कुल एनपीए कुल परिसंपत्ति के मुकाबले 0.83 फीसदी से बढ़कर 0.85 फीसदी हो गया
  • सितंबर 2015 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 197 करोड़ की प्रोविजनिंग की की.
  • बैंक को अधिकतर प्रोविजनिंग आईएनजी वैश्य बैंक के लोन एकाउंट्स के लिए करनी पड़ी है.
  • कोटक ने शेयरों की अदला-बदली के जरिये आईएनजी वैश्य बैंक को खरीदा था.
  • यह सौदा अप्रैल 2015 से प्रभावी हुआ.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार उसे आईएनजी वैश्य के साथ इंटीग्रेशन प्रोसेस इस साल मई तक पूरा होने की उम्मीद है.
  • कॉरपोरेट सेगमेंट में भी कोटक महिंद्रा बैंक की लोन ग्रोथ बढ़ रही है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक एग्रीकल्चर सेक्टर को लेकर एहतियात बरत रहे हैं.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार आईएनजी वैश्य के साथ इंटीग्रेशन पूरा होने पर सेविंग एकाउंट ग्रोथ, इंश्योरेंस क्रॉस सेलिंग, क्रेडिट कार्ड और ब्रोकरेज एकाउंट्स बढ़ाने में मदद मिलेगी.
कोटक महिंद्रा बैंक के बारे मे-
  • बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन दिसंबर क्वॉर्टर में 4.4 पर्सेंट रहा.
  • बैंक की एसेट क्वॉलिटी स्टेबल है और एक्विजिशन का फायदा जल्द ही दिखने लगेगा. कोटक महिंद्रा के ब्रांच की संख्या दिसंबर तक 1,298 थी, जिसे 2017 तक उसने बढ़ाकर 1,400 करने का लक्ष्य रखा है

0 comments:

Post a Comment