श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने 18 जनवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. 26 साल के परेरा वनडे और T20 खेलते रहेंगे.
परेरा ने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ़ में टेस्ट डेब्यू करने के बाद कुल 6 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट में परेरा ने कुल 203 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. परेरा ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था.
विदित हो कि श्रीलंकाई क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर हलचल मची हुई है. इस सिलसिले में गेंदबाजी कोच अनुषा समारनायके को दो महीने के लिए सस्पेंड भी किया गया है. फिक्सिंग मामले में श्रीलंकाई पुलिस कुशल परेरा और रंगना हैराथ से पूछताछ कर चुकी है. थिसारा परेरा का नाम भी वर्ष 2013 में आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग में आया था. एक भारतीय अखबार ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेल रहे परेरा पर पैसे लेकर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया लेकिन वे बीसीसीआई की जांच में बेदाग निकले.

0 comments:

Post a Comment