ग्रैंड स्लैम हैट्रिक: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता-(30-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 30, 2016
सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी 29 जनवरी 2016 को पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी. अब तक मिलाकर यह उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वर्ल्ड की नंबर वन जोड़ी सानिया और हिंगिस ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी के 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.

इस खिताबी जीत के साथ ही उनकी हैट्रिक हो गई. सानिया खुद भी मानती हैं कि टेनिस में उनके करियर की दूसरी पारी सपनों जैसी रही है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी की डब्ल्यूटीए सर्किट पर यह लगातार 36वीं जीत है. डब्ल्यूटीए सर्किट पर लगातार 44 जीत का रिकॉर्ड याना नोवोत्ना और हेलेना सुकोवा की जोड़ी के नाम है.
  • सानिया मिर्जा का यह छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • वर्ल्ड नंबर वन मार्टिना हिंगिस के साथ सानिया का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • पिछले साल सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने विम्बलडन और यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किए.
  • सानिया ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब महेश भूपति के साथ वर्ष 2009 में जीता था.
  • भूपति के साथ ही 2012 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता.
  • वर्ष 2014 में सानिया ने ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस के साथ यूएस ओपन का खिताब जीता था.
  • 35 वर्षीय हिंगिस के लिए यह 12वां डबल्स खिताब है. इससे पहले वह पांच बार साल 1997, 1998, 1999 और 2002 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुकी हैं.
  • वर्ष 1998 और 2000 में दो बार फ्रेंच ओपन, साल 1996, 1998, 2015 में विंबलडन और साल 1998 और 2015 में यूएस ओपन खिताब जीता है.
2015 में सानिया की कामयाबी का सफर-
  •     2015 में सानिया मिर्ज़ा बनीं डबल्स की वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी
  •     2015 सानिया-हिंगिस की जोड़ी वर्ल्ड नंबर एक बनी
  •     2015 सानिया ने जीते 10 WTA ख़िताब
  •     2015 में मिला था राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान
  •     2016 में मिला पद्मभूषण
सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब-
  •     2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2015 विम्बलडन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2015 यूएस ओपन - सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस
  •     2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन - सानिया मिर्जा-महेश भूपति
  •     2012 फ्रेंच ओपन - सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति
  •     2014 यूएस ओपन - सानिया मिर्जा-ब्रूनो सोआरे
सानिया की उपलब्धि -
  • सानिया पिछले साल महिला डबल्स में वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बनी.
  • सानिया-हिंगिस की जोड़ी भी वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी बनी.
  • पिछले साल सानिया ने हिंगिस के साथ नौ और कुल 10 डब्ल्यूटीए खिताब जीते.
  • पिछले ही साल उन्हें भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेलरत्न प्रदान किया गया.
  • 26 जनवरी 2016 को वह देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाज़ी गईं.
मैच के बारे में-

  • मैच में दुनिका की नंबर एक महिला डबल्स खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने कुल 87 प्वॉइंट जीते और 34 विनर्स लगाए.. उन्होंने कुल 28 बेजा भूलें और पांच डबल फॉल्ट भी किए.
  • सानिया-हिंगिस की जोड़ी फाइनल में पहले सेट में पिछड़ रही थी. पहले सेट में विपक्षी टीम ने कड़ा संघर्ष किया और भारतीय-स्विस जोड़ी को 17 बेजा भूलें करने के लिए मजबूर कर दिया.
  • सानिया-हिंगिस ने नौ में से चार ब्रेक प्वॉइंट को भुनाते हुए पहला सेट 62 मिनट के संघर्ष के बाद जीता.
  • दूसरा सेट सानिया-हिंगिस के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहा और इसमें उन्होंने कहीं बेहतर खेल दिखाते हुए आठ में से चार मौकों को भुनाया और 6-3 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया.

0 comments:

Post a Comment