सीपीआई के वरिष्ठ नेता ए बी बर्धन का निधन-(04-JAN-2016) C.A

| Monday, January 4, 2016
Ardhendu Bhushan Bardhanभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अर्धेन्दु भूषण बर्धन का 2 जनवरी 2016 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.

वे भारत के सबसे पुराने राजनैतिक दलों में से एक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव थे.
ए बी बर्धन
• ए बी बर्धन का जन्म 25 सितंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया में बंगाल प्रेसीडेंसी (वर्तमान बांग्लादेश) स्थित बारीसाल में हुआ.
• उन्होंने नागपुर में 15 वर्ष की आयु में कम्युनिस्ट पार्टी ज्वाइन की.
• वे नागपुर यूनिवर्सिटी में वर्ष 1940 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में शामिल हुए.
• उन्होंने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया.
• वर्ष 1940 में वे सीपीआई में शामिल हुए.
• वर्ष 1957 में वे स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव जीतकर शामिल हुए. 
• कई वर्षों तक लगातार चुनाव हारने के बाद वर्ष 1990 में वे दिल्ली आकर राष्ट्रीय राजनीति में शामिल हो गये.
• संयुक्त मोर्चा (यूएफ) सरकार द्वारा 1996 में सत्ता में आने पर सीपीआई नेता इन्द्रजीत गुप्ता ने गृह मंत्री का पदभार संभाला एवं बर्धन को महासचिव बनाया गया.
• उन्होंने इकोनॉमिक्स एवं कानून में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी.

0 comments:

Post a Comment