करेंट अफेयर्स सारांश: 19 जनवरी 2016

| Wednesday, January 20, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • जिन्हें टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया - गुंटर बटसेक
  • वह कंपनी जिसने सेल्सफोर्स प्लैटिनम कंसल्टिंग पार्टनर मैगनेट 360 का अधिग्रहण किया – माइंडट्री
  • वह खिलाड़ी जिसने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता - रॉनी ओ सुलिवन
  • जिन्होंने सिडनी डब्ल्यूटीए एपिया ख़िताब के फाइनल मैच में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया - विक्टर ट्रोइकी
  • रिलायंस जियो ने जिस कंपनी के साथ 4जी स्पेक्ट्रम शेयर करने के लिए समझौता किया - रिलायंस कम्युनिकेशंस
  • आईसीसी ने यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर जो कैम्पेन शुरू किया -क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान
  • रॉक बैंड ईगल्स के जिस सह-संस्थापक और गिटारवादक का निधन हो गया - 19 जनवरी 2016
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिस समूह को विशेष ऑडियो अधिकार प्रदान किए – चैनल 2 समूह
  • वह एयक्ति जो  एआईआईबी के प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किए गए- जिन लिकुन
  • प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) 2017 के नए आयुक्त – पुलेला गोपीचंद
  • श्रीलंका का वह क्रिकेटर जिसने 18 जनवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की- थिसारा परेरा
  • वह राज्य जिसे विश्व बैंक ने जनवरी 2016 में चिड़ियाघर- ‘इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क’ के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की- आंध्र प्रदेश
  • वह आईपीएल टीम जिसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के सीजन-2016 के लिये टीम का कप्तान चुना गया- पुणे
  • वह संस्था जिसने विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया- यूएनडब्ल्यूटीओ
  • आयकर अधिनियम 1961 को आसान बनाने के लिए जिस समिति ने रिपोर्ट जारी -आर.वी. ईश्वर समिति
  • जिसने कहा स्कूलों में फीस बढाने से पहले सरकार की लेनी होगी अनुमति- हाईकोर्ट
  • विश्व का सबसे वृद्धवह व्यक्ति जिसका 112 साल की उम्र में निधन हो गया- यसुतारो कोएदे   
  • वह देश जिसकी आर्थिक वृद्धि दर 25 साल में न्यूनतम स्तर पर- चीन
  • वह देश जिसमें यू ट्यूब से बैन हटा -पाकिस्तान
  • एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र का वह देश जिस में 2.36 लाख करोड़पति है- भारत    
  • वह कंपनी जिसका मुनाफा दिसंबर की तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ा-विप्रो
  • जिस देश में आर्थिक आपातकाल लागू- फ्रांस

0 comments:

Post a Comment