वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी, वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित-(29-JAN-2016) C.A

| Friday, January 29, 2016
वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को 28 जनवरी 2016 को रविन्द्र नाट्य मंदिर,मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इस महोत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया गया.
एमआईएफएफ 2016 का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फिल्म प्रभाग द्वारा किया गया है.
एमआईएफएफ के बारे में
यह दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों का सबसे बड़ा महोत्सव है. इसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी.
इसका पूर्ण नाम मुंबई इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल फॉर डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स है. अतः यह डोक्युमेंट्री, शॉर्ट एंड एनिमेशन फिल्म्स के क्षेत्र की प्रतिभाओं सम्मानित  करने वाला महोत्सव है.
उद्घाटन समारोह के दौरान नरेश बेदी की फिल्म 'चेरुब ऑफ़ द मिस्ट', जेकब फ्रे की ‘द प्रेसिडेंट’ और सर्गे टेसिस की ‘सेकंड विंड’ को प्रदर्शित कियता गया.
ज्ञात हो एमआईएफएफ 2016 के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता जैकी श्रॉफ हैं.
नरेश बेदी के बारे में
• नरेश बेदी भारतीय फिल्म  और टेलीविजन संस्थाअन (एफटीआईआई) से स्नातक हैं. 
• वह प्रतिष्ठित वाइल्डस्क्रीन रेड पांडा पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले एशियाई हैं.
• उनके द्वारा निर्मित फिल्मों को नेशनल ज्योग्राफिक, डिस्कवरी चैनल, बीबीसी आदि पर दिखाया गया है.

0 comments:

Post a Comment