फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा देश में आर्थिक आपातकाल की घोषणा-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 18 जनवरी 2016 को देश में ‘राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक आपातकाल' की घोषणा की. 

ओलांद ने रोजगार क्षेत्र में नयी जान फूंकने के लिए 2.2 अरब डालर की योजना सामने रखी ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढा जा सके.

साथ ही, सरकार ने फ़्रांस की अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कुछ कदम उठाये जाने की भी घोषणा की है जिससे देश में बढ़ रही बेरोजगारी को भी कम किया जायेगा, यह दर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष है.
सरकार द्वारा जारी घोषणा

•    दो वर्षीय योजना के तहत जो कम्पनियां 250 से कम लोगों को रोज़गार दे रही हैं उन्हें प्रत्येक नए कर्मचारी के लिए 2000 यूरो बोनस दिया जायेगा तथा उनके साथ छह माह का अनुबंध भी किया जायेगा.
•    एक अरब यूरो की राशि को बेरोजगार लोगों की प्रशिक्षण योजनाओं पर खर्च किया जाएगा.
•    500000 व्यावसायिक प्रशिक्षण योजनाओं को तैयार किया जायेगा.
•    देश में श्रम के अनुकूल व्यापार मॉडल को तैयार किया जायेगा तथा बॉर्डर-फ्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जायेगा.
•    काम की अवधि को कम किया जायेगा.
•    फ्रांस के अशांत उपनगरों से उन युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा जो रोज़गार की समस्या से जूझ रहे हैं.
•    सरकार कानूनों में सुधार हेतु भी कुछ कदम उठाएगी जो आने वाले समय में फ़्रांस की संसद में प्रस्तुत किये जायेंगे.

0 comments:

Post a Comment