भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड के लिए चयनित-(28-JAN-2016) C.A

| Thursday, January 28, 2016
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने को 25 जनवरी 2016 को वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड (8वें एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड) के लिए  चुना गया.
उन्हें यह पुरस्कार 25 अप्रैल 2016 को बर्लिन स्थित मैक्सिम गोर्की थियेटर में प्रदान किया जाएगा.
हेनरी भारत में मानवधिकार समूह 'पीपल्स वाच' के संस्थापक हैं. यह समूह मानवधिकार उल्लंघन पर शोध करके दस्तावेज जुटाने का कार्य करता है.
पीपल्स वाच नामक इस संस्थान की स्थापना हेनरी ने वर्ष 1997 में की थी. यह संस्थान मानवधिकार शिक्षा पर विभिन्न विद्यालयों में अध्यापकों को भी प्रशिक्षण देता है.
इस पुरस्कार के रूप में दस हजार यूरो(7.39 लाख रूपए) की नकद राशी प्रदान की जाती है.
एमनेस्टी इंटरनेश्नल के बारे में

• एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जो अपना उद्देश्य "मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता, को बचाने एवं भेदभाव मिटाने के लिए शोध एवं प्रतिरोध  करने एवं हर तरह के मानवाधिकारों के की रक्षा के प्रति समर्पित है.
• इस संस्थान की स्थापना ब्रिटेन में 1961 में की गई थी.
• एमनेस्टी मानवाधिकारों के मुद्दे पर बहुद्देशीय प्रचार अभियान चलाकर, शोध कार्य कर के पूरे विश्व का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने एवं एक विश्व जनमत तैयार करने  की कोशिश करता है.
• इस संस्थान को वर्ष 1977 में "शोषण के खिलाफ" अभियान चलाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था.

0 comments:

Post a Comment