टेनिस में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एडम लुईस की अध्यक्षता में पैनल गठित-(28-JAN-2016) C.A

| Thursday, January 28, 2016
टेनिस के शासी निकायों ने संयुक्त रूप से 27 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलियाई अधिवक्ता एडम लुईस की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समीक्षा पैनल गठित करने की घोषणा की. इस   पैनल का उद्देश्य खेल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है.
यह घोषणा एसोसिएशन ऑफ़ टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी), महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए), अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) और ग्रैंड स्लैम बोर्ड के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से   की.
इस पैनल का मुख्य कार्य टेनिस में भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना और जरूरी सुझाव देना है.
यह पैनल निम्न बातों ध्यान केन्द्रित करेगी

• कैसे टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट को और पारदर्शी बनाया जा सकता है.
• टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट में आवश्यक संरचनात्मक परिवर्तन पर आवश्यक सुझाव भी इस पैनल द्वारा दिए जाएंगे.

ज्ञात हो आस्ट्रेलिया ओपन के पूर्व जनवरी,2016 को बीबीसी और बजफीड ने टेनिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
इस पैनल का गठन इस आरोप के बाद ही किया गया.

0 comments:

Post a Comment