अनुराधा रॉय ने वर्ष 2016 का डीएससी पुरस्कार जीता-(18-JAN-2016) C.A

| Monday, January 18, 2016
Anuradha Roy
भारतीय लेखक अनुराधा रॉय ने 16 जनवरी 2016 को दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए विख्यात पुरस्कार डीएससी पुरस्कार प्राप्त किया. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास स्लीपिंग ऑन जुपिटर के लिए श्रीलंका में आयोजित गाले लिटररी फेस्टिवल में दिया गया. 

उन्हें श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे द्वारा पुरस्कार तथा एक ट्रॉफी प्रदान किये गये.

इस पुरस्कार के लिए अन्य छह नामांकित लेखक थे: 

•    यूके आधारित लेखक अखिल शर्मा - फैमिली लाइफ
•    के आर मीरा – हैंगवुमन (जे देविका द्वारा अनुवादित)
•    मिर्ज़ा वाहिद – द बुक ऑफ़ गोल्ड लीव्स
•    नील मुखर्जी – द लिव्स ऑफ़ अदर्स
•    राज कमल जा – शी विल बिल्ड हिम अ सिटी
अनुराधा रॉय
•    वे भारतीय लेखक, पत्रकार एवं सम्पादक हैं.
•    उन्होंने किडरपोर के सैंट थॉमस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की.
•    उन्होंने कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज एवं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर की पढाई की.
•    उन्होंने पब्लिकेशन हाउस – परमानेंट ब्लैक की वर्ष 2000 में स्थापना की.
•    उनके पहले उपन्यास, एन एटलस ऑफ़ इम्पॉसिबल लोंगिंग का विश्व की 50 भाषाओँ में अनुवाद हो चुका है.  

दक्षिण एशिया के साहित्य का डीएससी पुरस्कार
•    यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने दक्षिण एशिया की संस्कृति, राजनीति एवं जनता पर लेखन कार्य किया हो.
•    यह पुरस्कार डीएससी लिमिटेड द्वारा दिया जाता है.
•    यह पुरस्कार एक सम्पूर्ण अंग्रेजी उपन्यास अथवा उसके अनुवादित प्रकाशन को दिया जाता है.
•    इसमें विजेता को 2800000 रुपये (लगभग 50,000 अमेरिकी डॉलर) दिए जाते हैं.
•    वर्ष 2015 में झुम्पा लाहिड़ी को उनके उपन्यास द लोलैंड के लिए यह पुरस्कार दिया गया. साइरस मिस्त्री को यह पुरस्कार वर्ष 2014 में उनके उपन्यास क्रॉनिकल ऑफ़ अ कॉर्प्स बियरर के लिए दिया गया.

0 comments:

Post a Comment