केंद्र सरकार ने प्रथम 20 स्मार्ट सिटी हेतु चयनित शहरों के नाम की घोषणा की-(29-JAN-2016) C.A

| Friday, January 29, 2016
केंद्र सरकार ने 28 जनवरी 2016 को प्रथम 20 स्मार्ट सिटी हेतु चयनित शहरों के नाम की घोषणा की. इसके तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की. घोषणा के अनुसार, प्रतिस्पर्धा के आधार पर इन शहरों का चयन किया गया.
20 स्मार्ट सिटी हेतु चयनित शहरों की सूची:
1. भुवनेश्वर 
2. पुणे 
3. जयपुर 
4. सूरत 
5. कोच्चि 
6. अहमदाबाद 
7. जबलपुर 
8. विशाखापट्टनम 
9. सोलापुर 
10. दावणगेरे 
11. काकीनाड़ा 
12. नई दिल्ली, 
13 इंदौर, 
14. कोयम्बटूर,
15. बेलगाम, 
16. उदयपुर, 
17. गुवाहाटी, 
18. लुधियाना 
19. चेन्नई 
20. भोपाल
स्मार्ट सिटी से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    प्रथम फेज में 20 और अगले हर दो साल में 40-40 शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा.
•    हर स्मार्ट सिटी को अगले पांच साल तक केंद्र सरकार हर साल 100 करोड़ रुपए देगी.
•    अरबन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के कॉन्सेप्ट नोट के मुताबिक, देश में अभी शहरी आबादी 31 फीसदी है, लेकिन इसकी भारत के जीडीपी में हिस्सेदारी 60 पर्सेंट से ज्यादा है.
•    एक अनुमान है कि अगले 15 साल में शहरी आबादी की जीडीपी में हिस्सेदारी 75 पर्सेंट होगी.
•    इस वजह से 100 स्मार्ट सिटीज बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
•    चयनित शहरों को पहले साल 200- 200 करोड रुपए और बाद में तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे.
•    इस प्रोजेक्ट के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 
मुख्य उद्देश्य:
•    क्वालिटी ऑफ लाइफ- स्मार्ट सिटी में रहने वाले हर शख्स को क्वालिटी लाइफ मिले. यानी किफायती घर हो, हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर हो.
•    पानी और बिजली चौबीसों घंटे मिले. एजुकेशन के ऑप्शंस हों. सिक्युरिटी हो.
•    एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स के सोर्स हों.
•    आसपास के इलाकों से अच्छी और तेज कनेक्टिविटी हो. अच्छे स्कूल और हॉस्पिटल भी मौजूद हों. इत्यादि.
विदित हो कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मोदी सरकार ने वर्ष 2015-16 के बजट में इसकी घोषणा की थी. इसके लिए बजट में 7060 करोड़ रुपये का प्रावधान भी रखा गया. इस योजना के तहत चुने गए शहरों को आने वाले पांच सालों तक 100 करोड़ रुपये की मदद की जाएगी. इस परियोजना के तहत कुल 100 शहरों का चुनाव होना है.

0 comments:

Post a Comment