पुलेला गोपीचंद प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2017 के आयुक्त नियुक्त-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को 17 जनवरी 2016 को  प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) 2017 का नया आयुक्त नियुक्त किया गया.
यह घोषणा भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) और प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने की.
 
पुलेला गोपीचंद के बारे में 
• गोपीचंद ने वर्ष 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में 15-12,15-6 से हराते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की. इस तरह से प्रकाश पादुकोण के बाद इस जीत को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए, जिन्होंने वर्ष 1980 में यह जीत हासिल की थी.
• उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 2005 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
• अब, वे गोपीचंद बैडमिन्टन अकादमी चलाते हैं.
• उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है
प्रीमियर बैडमिंटन लीग के बारे में 
• प्रीमियर बैडमिंटन लीग की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी. तब इसे इन्डियन बैडमिंटन लीग के नाम से जाना जाता था.
• वर्ष 2016 में इस दूसरा संस्करण आयोजित किया गया. जिसकी विजीता दिल्ली की टीम रही.
• वर्तमान में इसके अंतर्गत 6 टीमें भाग ले रही हैं.
• अक्षय कुमार इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं.
• अखिलेश दास गुप्ता इस लीग के चेयरमैन हैं.

0 comments:

Post a Comment