iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस देश को इबोला मुक्त घोषित किया – लाइबेरिया
- तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल जिसका महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण किया गया – नाग
- जिस रूसी टेनिस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया - मरात साफिन
- वह राज्य जो लगातार चौथी बार कृषि कर्मण पुरस्कार का विजेता राज्य बना – मध्य प्रदेश
- भारत और जापान के बीच किया जा रहा तटरक्षक बल का संयुक्त सैन्य अभ्यास - सहयोग कैजिन’
- भारत सरकार ने जिस परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए - नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना
- लगान में 'गुरन बाबा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता जिनका हाल ही में निधन हो गया – राजेश विवेक
- वह देश जिसने 25 वर्ष बाद इराक स्थित बगदाद में अपना दूतावास शुरू किया – सऊदी अरब
- वह सुविधा केंद्र जिस पर रिज़र्व बैंक ने सभी बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की अनुमति प्रदान की – एटीएम
- रेल राज्य मंत्री (राज्यमंत्री) मनोज सिन्हा ने 14 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक जिसने लिखी है- प्रसिद्ध लेखक सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल
- अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन और निर्देशक गौतम घोष 15 जनवरी 2016 को सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित सेंसर बोर्ड समिति में शामिल हो गए जिसका नेतृत्व जो व्यालती कर रहे हैं- श्याम बेनेगल
- देश में पूर्वोत्तर का वह राज्य जो करीब 75 हजार हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती कर वह देश का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है- सिक्किम
- भारत और ऑस्ट्रेगलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की श्रंखला में दूसरा मैच जिस देश ने जीता- ऑस्ट्रे लिया
- वह देश जहाँ की जनता को भारत से दोस्ती पसंद नहीं है- चीन
- वह देश जो अंधकार में डूबे हिस्से की खोज के लिए 2018 में नया चंद्र अभियान भेजेगा, इसकी तैयारियां शुरू हो गई है- चीन
- वह महिला जिसको गुजरात बाल आयोग की अध्यक्ष बनाया गया- जागृति पांड्या
- फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी जिसने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान देने की घोषणा की - शेरिल सैंडबर्ग
- वह कंपनी जिसका मुनाफा 22% घटा, आय 2.6% बढ़ी- एचयूएल
- वह खेल जिसमें भारत 13 साल बाद रिंग में वापिसी करेगा- डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट
- भारत में जन्मा साउथ अफ्रीका का वह पूर्व खिलाड़ी जो फिक्सिंग के जाल में फंसा- बोदी
- वह जोड़ी जिसने सिडनी इन्टरनेशनल में भी खिताब जीता- सानिया-हिंगिस
- स्वर्ण बॉन्ड के दूसरे चरण की बिक्री जिस तारीख से आरम्भ होगी- 18 जनवरी
0 comments:
Post a Comment