68 वें सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया-(17-JAN-2016) C.A

| Sunday, January 17, 2016
भारत में 15 जनवरी 2016 को 68 वां सेना दिवस मनाया गया. भारतीय  सेना में स्वतंत्रता के बाद पहले कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा की नियुक्ति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
उन्होंने 15 जनवरी 1949 को सेना की कमान जनरल सर एफआरआर बुचेर, अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ से अपने हाथों में ली.
इस अवसर पर, जनरल दलबीर सिंह, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने दिल्ली छावनी आर्मी परेड ग्राउंड में परेड की समीक्षा की.
उन्होंने पंद्रह सैनिकों को सेना पदकों से सम्मानित किया, जिनमे से पांच के  मरणोपरांत उनके परिजन को पदक सौंपे गए. पदक उनके सराहनीय व्यक्तिगत प्रदर्शन, शौर्य कृत्यों और तेरह सीओएएस यूनिट उनसे संबंधित सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए.

0 comments:

Post a Comment