डेनमार्क की संसद द्वारा शरणार्थियों के निजी सम्पति को जब्त करने के अधिकार को मंजूरी-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
डेनिश संसद  फोल्केटिंग में  26 जनवरी 2016 को शरणार्थियों के  रखरखाव का भुगतान करने के क्रम में शरण चाहने वालों की निजी संपत्ति जब्त करने के लिए एक प्रस्ताव पर मतदान किया गया.
अल्पसंख्यक लिबरल पार्टी सरकार के बिल को विपक्षी सोशल डेमोक्रेट के समर्थन और विरोधी आप्रवास डेनिश पीपुल्स पार्टी (डीपीपी) के 27 मतों के साथ कुल 81 वोट से पारित किया गया.

इस नीति के अनुसार आवास और भोजन की लागत को कवर करने के लिए पुलिस शरणार्थियों से 1340 यूरो से अधिक कीमत की संपत्ति को जब्त कर सकती है.
सरकार के अनुसार इस नीति के तहत एक निश्चित सम्पति बेचकर लाभ का दावा करने वाले शरणार्थी भी बेरोजगार डेनिश की  श्रेणी में आते हैं.
विदित हो कि 2015 में 21 हजार से अधिक शरणार्थी डेनमार्क में शरण लिए थे. 
निर्णय पर प्रतिक्रिया
• संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के एक प्रवक्ता ने शरणार्थियों को दया का हकदार बताकर फैसले की आलोचना की है.
• विधेयक की व्यापक रूप से मानवाधिकार संगठनों द्वारा आलोचना की गई है.

0 comments:

Post a Comment